जिले के निवेशक एकजुट होकर करेंगे सत्याग्रह - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Sunday, June 9, 2024

जिले के निवेशक एकजुट होकर करेंगे सत्याग्रह

ठगी पीड़ित जमाकर्ता परिवार की बैठक में हुई चर्चा 

फतेहपुर, मो. शमशाद । शहर के कचेहरी गेट के समीप स्थित एक मैरिज हाल में रविवार को ठगी पीड़ित जमाकर्ता परिवार की बैठक आयोजित हुई। जिसमें चिटफंड कंपनियों में डूबे निवेशकों के पैसों को लेकर चर्चा की गई। निर्णय लिया गया कि यदि पीड़ितों का पैसा वापस न कराया गया तो जिले के सभी निवेशक मिलकर सत्यागृह करने के लिए विवश हो जाएंगे। बैठक की अध्यक्षता सूरजदीप विश्वकर्मा ने करते हुए कहा कि चिटफंड कंपनियों सहारा, पीएसीएल, टोगो रिटेल मार्केटिंग लिमिटेड आदि कंपनियों में जिले के तमाम निवेशकों का रूपया फंसा हुआ है। जिसका भुगतान कराने के लिए योजना बनाई गई। जिसमें भारत सरकार ने बड्स एक्ट 2019 लागू किया गया। अपर जिलाधिकारी के यहां निवेशकों के आवेदन भी जमा कराए गए। संगठन ने कई बार जिलाधिकारी को

बैठक में भाग लेते ठगी पीड़ित जमाकर्ता परिवार के लोग।

ज्ञापन भी दिया। प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री को भी सैकड़ों की तादाद में ज्ञापन भेजे गए। इसके बावजूद इस कानून के तहत किसी भी निवेशक का पैसा नहीं दिलवाया गया। यदि हालात यही रहे तो जिले का निवेशक एकजुट होकर सत्याग्रह व अनिश्चितकालीन प्रदर्शन के लिए विवश हो जाएंगे। आंदोलन में जो भी अव्यवस्थाएं होगी उसकी जिम्मेदारी शासन व प्रशासन की होगी। इस मौके पर राकेश कुमार साहू, रामशरन दास, राजकुमार गुप्ता, हरिओम प्रजापति, रामदेव सिंह परिहार, सतीश कुमार विश्वकर्मा, अमृतलाल, दयाराम, मातादीन पाल, विनोद कुमार सोनकर, प्रेमकुमार, रामदेवी सिंह परिहार भी मौजूद रहे। 


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages