योग दिवस पर जगह-जगह हुए योगासन - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Friday, June 21, 2024

योग दिवस पर जगह-जगह हुए योगासन

योग के बताये लाभ: शारीरिक-मानसिक-आध्यात्मिक होता विकास

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । दसवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर जिले में कई स्थानों पर योग हुए। योग के लाभ बताये। जिला जज के आवास में योग दिवस मना व स्पोट्र्स स्टेडियम में होमगार्ड मंत्री ने योग दिवस का शुभारम्भ किया। शुक्रवार को उप्र राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देश पर अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर जनपद न्यायाधीश के आवास परिसर में न्यायिक अधिकारियों, बार सदस्यों, न्यायालय कर्मियों आदि ने योग दिवस पर जनपद न्यायाधीश विकास कुमार प्रथम ने कहा कि योग स्वतः में व्यापक शब्द है। योग शरीर, आत्मा व चित्त को शुद्ध करने को किया जाता है। इस मौके पर पीठासीन अधिकारी मोटर दुर्घटनादावा न्यायाधिकरण श्रीकृष्ण यादव, प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय राकेश कुमार यादव, अपर जिला जज प्रथम राममणि पाठक, विशेष न्यायाधीश पाक्सो एक्ट श्रीमती रेनू मिश्रा, सचिव/अपर जिला जज श्रीमती नीलू मेनवाल, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट आदि मौजूद रहे। वहीं सचिव/अपर जिला जज श्रीमती नीलू मेनवाल ने जिला कारागार में बंदियों के बीच जेल अधिकारियों व जनशिक्षण संस्थान के सहयोग से योग शिविर लगाया। इस मौके पर जेल अधीक्षक शशांक पाण्डेय, सन्तोष कुमार वर्मा, रजनीश सिंह, चितरंजन प्रसाद श्रीवास्तव, श्रीमती बृजकिशोरी, प्रमोद कुमार कनौजिया, डा रामानुजम, अनिल कुमार सिंह, जानकी शरण निषाद, श्रीमती पद्मा सिंह, कु अनन्या सिंह आदि मौजूद रहे।

योगाभ्यास करते जजेज, शुभारम्भ करते मंत्री व स्कूल में योगाभ्यास करते शिक्षक।

इसी क्रम में योग दिवस पर बतौर मुख्य अतिथि राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार होमगार्ड विभाग/नागरिक सुरक्षा धर्मवीर प्रजापति, विशिष्ट अतिथि चित्रकूटधाम मंडल आयुक्त बालकृष्ण त्रिपाठी, जिला पंचायत अध्यक्ष अशोक जाटव, पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह, सीडीओ श्रीमती अमृतपाल कौर, पूर्व मंत्री चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय, भाजपा जिलाध्यक्ष लवकुश चतुर्वेदी, डीसीबी अध्यक्ष पंकज अग्रवाल की मौजूदगी में जिला स्पोट्र्स स्टेडियम के बैडमिंटन हॉल में आयुष विभाग ने पतंजलि योगपीठ के सदस्यों के साथ योग शिविर लगाया। शिविर का शुभारम्भ धर्मवीर प्रजापति ने दीप जलाकर किया। योग प्रशिक्षक नरेंद्र नारायण चंद्रवंशी, श्रीमती मंजू केशरवानी ने विभिन्न आसन कराये। इस मौके पर एडीएम एफआर उमेश चंद्र निगम, न्यायिक राजेश प्रसाद, एएसपी चक्रपाणि त्रिपाठी, एसडीएम कर्वी सौरभ यादव, एसडीएम मोहम्मद जसीम अहमद, डीसी मनरेगा धर्मजीत सिंह, डीडीओ राजकुमार त्रिपाठी, बीएसए लवप्रकाश यादव, क्षेत्रीय कीड़ा अधिकारी विजय कुमार, ब्लॉक प्रमुख पहाड़ी सुशील द्विवेदी, भाजपा जिला महामंत्री आलोक पांडे, जिला होम्योपैथिक चिकित्साधिकारी राधे सिंह आदि मौजूद रहे।

राजकीय संप्रेक्षण गृह किशोर में उच्च न्यायालय के आदेश पर प्रधान मजिस्ट्रेट किशोर न्याय बोर्ड ने योग दिवस पर सभी संवासियों व स्टाफ को योगाभ्यास कराया। योगाचार्य संजय कुमार ने कहा कि दसवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस में योग से मनुष्य की आध्यात्मिक, मानसिक व शारीरिक लाभ होते हैं। इस मौके पर सहायक अधीक्षक वीर सिंह, सह परिवीक्षा अधिकारी अंजना पोडवाल, योग प्रशिक्षक अरविन्द सिंह, सदस्य किशोर न्याय बोर्ड, सामाजिक कार्यकर्ता अर्जुन यादव, लवकुश कुमार, लवलेश यादव, सुरेश कुमार आदि मौजूद रहे।

सुषमा स्वरूप इंटरनेशनल स्कूल में इंटरनेशनल पायनियर्स क्लब अध्यक्ष केशव शिवहरे ने योग शिविर लगाया। बतौर मुख्य अतिथि योग प्रशिक्षका श्रीमती मीरा श्रीवास्तव, श्रीमती वीणा बंधवाकर ने सभी योगासन कराये। मानव जीवन में योग की उपयोगिता बताई। केशव शिवहरे ने विद्यार्थियों को शिक्षण व बौद्धिक विकास समेत मानसिक-शारीरिक रूप से मजबूत होने पर जोर दिया। जीवन में योगासन, प्राणायाम के महत्व बताये। प्रधानाचार्य श्रीमती नीतू वर्मा ने स्कूल डायरेक्टर अजय अग्रवाल के निर्देश पर नियमित योग कक्षायें संचालित करने की बात कही। प्रिंसिपल श्रीमती नीतू वर्मा व समाजसेवी शिवहरे ने कु आयुषी को स्मृति चिन्ह व शाल भेंटकर उत्साहवर्धन किया।

पहाडी में ब्लाक व थाना में हुआ योग

पहाडी/चित्रकूट। जिलाधिकारी अभिषेक आनंद व पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार के निर्देश पर विश्व योग दिवस पर ब्लाक व थाना परिसर में बीडीओ दिनेश कुमार मिश्र व प्रभारी निरीक्षक पहाड़ी रीता सिंह की अगुवाई में योग शिविर लगा। योग के लाभ बताये। योगाभ्यास में बीडीओ पहाडी दिनेश कुमार मिश्र, एडीओ पंचायत कमल कुमार सिंह, सचिव कमल सिंह, लोकेश सिंह, कमलेश कुमार, महेंद्र पांडेय, एडीओ कोआपरेटिव मनोज कुमार, ब्लाक कर्मचारी राजकरण, विनोद कुमार, सलामत, त्रिसदस्यीय समिति के शारदा विश्वकर्मा, प्रभारी निरीक्षक रीता सिंह, वरिष्ठ उप निरीक्षक मनीष कुमार, दरोगा विपिन कुमार मिश्र, अवधनारायण, सुरेश सिंह, परशुराम यादव, मातादीन, किशन कुमार, प्रेमनारायण, अखिलेश यादव, शेष नारायण व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहाड़ी में प्रभारी चिकित्साधिकारी डा उदय प्रताप सिंह, डा दीपक यादव, डा मोहित विद्यार्थी समेत कर्मचारी मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages