किसानों की समस्याओं का समय से निस्तारण करें विभागाध्यक्ष : डीएम - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Wednesday, June 19, 2024

किसानों की समस्याओं का समय से निस्तारण करें विभागाध्यक्ष : डीएम

किसान दिवस में अनुपस्थित अधिकारियों से मांगा स्पष्टीकरण 

फतेहपुर, मो. शमशाद । विकास भवन सभागार में जिलाधिकारी सी. इंदुमती की अध्यक्षता में किसान दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें अधिशाषी अभियन्ता, विद्युत वितरण खण्ड प्रथम व तृतीय एवं सहायक अभियन्ता विद्युत भण्डार गृह के अनुपस्थित रहने पर डीएम ने स्पष्टीकरण प्राप्त किए जाने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी के समक्ष कृषकों ने सामूहिक रूप से फसल बीमा का प्रीमियम बैंकों द्वारा बिना कृषक स्वीकृति के काटे जाने की शिकायत की एवं फसल बीमा कम्पनी द्वारा समय पर बीमा क्षतिपूर्ति का भुगतान न करने एवं उनके दावों को अकारण निरस्त किए जाने की शिकायत की जिस पर जिलाधिकारी ने अग्रणी जिला प्रबंधक को कृषक एवं बैकर्स के साथ एक आवश्यक बैठक समय निर्धारित कर यथाशीघ्र आयोजित कराये जाने के निर्देश दिए एवं प्रकरण के निदान हेतु उप कृषि निदेशक को निर्देश दिए कि उनके स्तर से पत्र तैयार कर शासन को पत्र प्रेषित किया जाए

किसान दिवस में भाग लेतीं डीएम सी. इन्दुमती व अन्य।

ताकि किसानों को योजनाओं का लाभ मिल सके। साथ ही फसल बीमा प्रतिनिधियों को बीमित कृषकों की सूची को उपलब्ध कराये जाने के साथ समस्त बीमित कृषकों से बोयी गयी फसल की जानकारी कर उनकी बीमा प्रीमियम कटौती की सहमति की सूचना एक सप्ताह के अन्दर अग्रणी जिला प्रबन्धक के माध्यम से बैंकों को उपलब्ध कराये जाने के निर्देश दिए। उप कृषि निदेशक राममिलन सिंह परिहार ने बैठक का संचालन करते हुए पूर्व बैठक में कृषकों द्वारा की गई शिकायतों के अनुपालन के संबंध में कृषकों को अवगत कराया एवं शासन की लाभार्थीपरक योजनाओं यथा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजनांतर्गत ऐसे कृषक जो इस योजना के लाभ से वंचित है उन्हें अपना आधार सीडिंग, ईकेवाईसी, एनपीसीआई एवं भूलेख अंकन का कार्य यथाशीघ्र कराकर योजना का लाभ प्राप्त किए जाने हेतु जानकारी उपलब्ध करायी। सोलर पम्प एवं कृषि यंत्रीकरण योजना की विस्तृत जानकारी कृषकों को उपलब्ध कराई। जिला उद्यान अधिकारी ने भी विभिन्न जानकारी दी। नासिरपीर के चन्द्रपाल ने राजकीय कृषि बीज भंडार हसवा से बीज क्रय किये जाने के उपरान्त पीओएस मशीन के माध्यम से अनुदान न मिलने की समस्या की शिकायत की। साल्हेपुर ब्लाक अमौली निवासी प्रहलाद सिंह ने सोलर पम्प अनुदान पर न मिलने की शिकायत की। जिलाधिकारी ने उक्त प्रकरणों का संज्ञान लेकर त्वरित निराकरण किये जाने हेतु उप कृषि निदेशक को निर्देशित किया। अन्य किसानां ने भी क्षेत्र की समस्याओं से डीएम को अवगत कराया। जिलाधिकारी ने सभी विभागाध्यक्षों को निर्देशित किया कि जिन प्रकरणों पर कृषकों द्वारा लगातार शिकायतें किसान दिवस में प्राप्त हो रही है उनका त्वरित संज्ञान लेकर गुणवत्तापरक निराकरण कराये जाने के निर्देश दिए। बैठक के अन्त में मुख्य विकास अधिकारी पवन कुमार मीना ने उपस्थित समस्त अधिकारियों व कृषकों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए बैठक को समाप्त किया। इस मौके पर उप कृषि निदेशक, जिला कृषि अधिकारी, भूमि संरक्षण अधिकारी, रा०जला०, भूमि संरक्षण अधिकारी ईईसी, जिला उद्यान अधिकारी, अग्रणी जिला प्रबन्धक, सहायक निदेशक, मत्स्य, उप प्रभागीय वनाधिकारी सहित अन्य जनपद स्तरीय अधिकारी एवं नरसिंह पटेल, लोकनाथ पाण्डेय, जयदेव सिंह गौतम, रमाकान्त त्रिपाठी प्रगतिशील कृषक सहित अन्य कृषकगण उपस्थित हुए।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages