भामाशाह की जयंती को लेकर डीएम से मिले व्यापारी - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Thursday, June 27, 2024

भामाशाह की जयंती को लेकर डीएम से मिले व्यापारी

जयंती पर व्यापारियों को सम्मानित किए जाने की कही बात

फतेहपुर, मो. शमशाद । दानवीर भामाशाह का जन्मदिन व्यापारी कल्याण दिवस के रूप में मनाए जाने के लिए अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल ने जिलाधिकारी से मुलाकात की। जिस पर डीएम ने आश्वासन दिया कि इस दिन को व्यापारी कल्याण दिवस के रूप में मनाया जाएगा। बताते चलें कि दानवीर भामाशाह का जन्मदिन मनाए जाने के लिए अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल ने पूर्व में सीएम योगी आदित्यनाथ को ज्ञापन सौंपा था। जिस पर सीएम ने संज्ञान लेते हुए 29 जून को दानवीर भामाशाह के जन्मदिन पर जिला व तहसील स्तर पर कार्यक्रम का आयोजन करके व्यापारियों को सम्मानित करने का निर्देश दिया। जिस पर अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने डीएम से मुलाकात कर वार्ता की। बताया गया कि दानवीर भामाशाह का जन्म राजस्थान के मेवाड़ राज्य में वर्तमान पाली जिले के सादड़ी गांव में 29 जून 1547 को ओसवाल जैन परिवार में हुआ था। वह एक योद्धा, प्रसिद्ध सेनापति व महाराणा प्रताप के करीबी थे। भामाशाह का निष्ठापूर्ण सहयोग महाराणा प्रताप के जीवन

डीएम को ज्ञापन सौंपते व्यापारी।

में महत्वपूर्ण और निर्णायक साबित हुआ। मातृ भूमि की रक्षा के लिए महाराणा प्रताप का सर्वस्व हो जाने के बाद भी उनके लक्ष्य को सर्वोपरि मानते हुए भामाशाह ने अपनी संपूर्ण धन सम्पदा अर्पित कर दी। जिससे महाराणा प्रताप ने पुनः सैन्य शक्ति संगठित करके मुगल शासकों को पराजित किया और फिर से मेवाड़ का राज्य प्राप्त किया। इसलिए 29 जून को व्यापारी कल्याण दिवस के रूप में जन सहभागिता के साथ कार्यक्रम का आयोजन किया जाए। जिसमें जनपद के प्रमुख व्यापारियों को सम्मानित किया जाए। जिस पर डीएम ने कार्यक्रम का आयोजन कराने के लिए सहमति प्रदान की। इस मौके पर संजय गुप्ता, मुकीम अहमद, मो. आसिफ, सोनू गुप्ता, संजय जौहरी, पुन्ना आदि मौजूद रहे। 


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages