जीएसटी विभाग ने समाधान योजना को किया विस्तारित - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Thursday, June 27, 2024

जीएसटी विभाग ने समाधान योजना को किया विस्तारित

किसी भी प्रकार की समस्या आने पर संगठन को अवगत कराएं व्यापारी : किशन

फतेहपुर, मो. शमशाद । जीएसटी सेवा कर विभाग के डिप्टी कमिश्नर अशोक कुमार की अध्यक्षता में उद्योग व्यापार मण्डल की बैठक आहूत की गई। बैठक में सूक्ष्म व माध्यम क्षेणी के व्यापार करने वाले व्यापारियों की सरलता सहजता व सुविधा हेतु सरलीकरण व्यवस्था की मांग के अन्तर्गत डेढ़ करोड़ वार्षिक टर्न ओवर करने वाले व्यापारियों हेतु एक प्रतिशत समाधान योजना को विस्तारित किया गया। तिमाही टर्न ओवर के आधार पर एक प्रतिशत समाधान

डिप्टी कमिश्नर के साथ बैठक करते व्यापारी।

योजना द्वारा सेवाकर जमा करके सरलीकरण व्यवस्था का लाभ व्यापारी प्राप्त कर सकते हैं। संस्थापक अध्यक्ष किशन मेहरोत्रा ने जनपद के व्यापारियों से अपील करते हुए कहा कि किसी भी प्रकार की समस्या से संगठन को अवगत कराकर निदान का प्रयास किया जा सकता है। इस अवसर पर उद्योग व्यापार मण्डल के जिलाध्यक्ष मनोज साहू, नगर अध्यक्ष कृष्ण कुमार तिवारी, बाईपास अध्यक्ष मो. असलम सहित विभिन्न संगठनों के मुखिया उपस्थित रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages