ड्राइविंग लाइसेंस और चरित्र प्रमाण पत्र का करें सत्यापन - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Wednesday, June 26, 2024

ड्राइविंग लाइसेंस और चरित्र प्रमाण पत्र का करें सत्यापन

मंडलीय सडक़ सुरक्षा समिति की बैठक में आयुक्त ने दिए निर्देश

बांदा, के एस दुबे । आयुक्त चित्रकूटधाम मंडल बालकृष्ण त्रिपाठी की अध्यक्षता में आयुक्त कार्यालय सभागार में मंडलीय सडक़ सुरक्षा समिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक में आयुक्त ने मंडल के सभी जनपदों में नियमित रूप से जिला विद्यालययान परिवहन सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित किए जाने तथा स्कूल बस चालकों के ड्राइविंग लाइसेंस, चरित्र प्रमाण पत्र का सत्यापन परिवहन विभाग से कराए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकृत स्कूली वाहनों का मानक के अनुरूप होने के संबंध में चेकिंग कराई जाने तथा मानक के रूप नहीं पाए जाने वाले वाहनों का चालान/ नोटिस जारी किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने सडक़ दुर्घटनाओं में कमी लाए जाने हेतु उपायों को लागू कराए जाने तथा यातायात नियमों के प्रति जागरूकता उत्पन्न कर सडक़ दुर्घटनाओं में कमी लाने के निर्देश संबंधित विभागों के अधिकारियों को दिए। उन्होंने चित्रकूट संभाग बांदा के सभी जनपदों में चिन्हित ब्लैक स्पॉटों पर किए गए सुधारीकरण कार्यों को भी चेक करते हुए सभी कार्यों को पूर्ण कराए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिक

बैठक को संबोधित करते आयुक्त

दुर्घटना वाले स्थान ब्लैक स्पॉटों पर सांकेतिक चिन्ह एवं अन्य उपायों को करने के संबंध में संबंधित अधिकारियों का निर्देश दिए, उन्होंने राष्ट्रीय मार्ग राजमार्ग एवं सडक़ों की मरम्मत वह गधों को मोटरेबल किए जाने के निर्देश दिए जिससे कि बरसात के समय दुर्घटना ना हो। आयुक्त ने सडक़ सुरक्षा एवं यातायात नियमों का प्रचार प्रसार तथा स्कूली बच्चों को सडक़ सुरक्षा एवं यातायात नियमों के प्रति जागरूकता लाने तथा  मोटर डीलर्स, बस/ ट्रक यूनियन चालकों को यातायात के नियमों का कड़ाई से अनुपालन कराए जाने एवं जागरूकता ले जाने  निर्देश दिए। ओवरलोड वाहनों के विरुद्ध प्रवर्तन कार्यों में तेजी लाए जाने तथा पुलिस विभाग नियमित रूप से चेकिंग कराए जाने के निर्देश दिए। सडक़ दुर्घटनाओं को रोकने हेतु सीट बेल्ट व हेलमेट के नियमित रूप से प्रयोग किए जाने तथा आदेश का उल्लंघन करने वालों पर कड़ी कार्रवाई किए जाने के निर्देश दिए। ऑटो रिक्शा, टेंपो टैक्सी व बस/ मिनी बस के लिए शहर में पार्किंग हेतु स्थान चिन्हित किए जाने के निर्देश अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका तथा परिवहन विभाग के अधिकारियों को दिए। उन्होंने सडक़ दुर्घटनाओं में घायल व्यक्ति को चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराए जाने तथा स्वैच्छिक मदद किए जाने पर जोर दिया। उन्होंने मोटर वाहन अधिनियम एवं मोटर कराधान अधिनियम के अंतर्गत निरुद्ध वाहनों को खड़ा कराए जाने हेतु प्रस्तावित डंपिंग यार्ड हेतु निशुल्क भूमि उपलब्ध कराये जाने के निर्देश दिए। बैठक में अपर आयुक्त प्रशासन अमरपाल सिंह, अनिल कुमार सचिव मंडलीय सडक़ सुरक्षा समिति, अपर निदेशक चिकित्सा, मुख्य अभियंता लोक निर्माण विभाग सहित संबंधित विभागों के अधिकारी व बस ट्रक एसोसिएशन के पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages