विटामिन ए की बच्चों की पिलाई खुराक, अभियान का हुआ शुभारंभ - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Wednesday, June 26, 2024

विटामिन ए की बच्चों की पिलाई खुराक, अभियान का हुआ शुभारंभ

अपर निदेशक स्वास्थ्य ने किया अभियान का शुभारंभ

आशा व आंगनबाड़ी बच्चों को लाने का करेंगी काम

बांदा, के एस दुबे । विटामिन ए सम्पूर्ण माह अभियान प्रत्येक वर्ष दो बार आयोजित किया जाता है इसके अन्तर्गत 6 माह के अन्तराल पर विटामिन ए की खुराक से नौ माह से 5 वर्ष तक के समस्त बच्चों को अच्छादित किया किया जाता है। राज्य स्तर से प्राप्त लक्ष्य के अनुसार जनपद में 09 माह से 05 वर्ष तक के बच्चों की संख्या 253604 है। छाया ग्राम स्वास्थ्य एवं पोषण दिवस जो प्रत्येक बुद्धवार व शनिवार को मनाये जाते हैं, पर विटामिन ए की खुराक दी जायेगी। प्रत्येक आशा एवं आंगनवाड़ी इस कार्यक्रम में बच्चों को सत्र स्थल पर लाने का कार्य करेगी, जिससे आंगनवाडी केन्द्रों पर पंजीकृत समस्त बच्चें वंचित न रहने पायें । बुधवार को पीपीसी सेंटर में डा. रेखा रानी, अपर

फीता काटकर अभियान का शुभारंभ करतीं एडी स्वास्थ्य

निदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण चित्रकूटधाम मण्डल ने बच्चों को विटामिन ए की खुराक पिलाकर उद्घाटन कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। यह चरण 26 जून से एक माह तक चलाया जाना है। डा. अनिल कुमार श्रीवास्तव मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने लोगों को विटामिन ए सम्पूरण माह के बारे में बताया गया। बताया गया कि रोगों से लडने की क्षमता में वृद्धि होती है, पांच वर्ष तक के बच्चों में मृत्यु दर में कमी लाना,  रतौंधी से बचाव,  कुपोषण से बचाव एवं उपचार, नियमित टीकाकरण के दौरान लक्षित बच्चों के साथ आंशिक प्रतिरक्षित
शुभारंभ के दौरान मौजूद एडी व अन्य अधिकारीगण

(ड्राप आसट) बच्चों का प्रतिरक्षण आदि होता है। इस मौके पर डा.  सुनीता सिंह मुख्य चिकित्सा अधीक्षिका, जिला महिला चिकित्सालय, डा. अजय कुमार अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, डा. विजय शंकर केसरवानी जिला प्रतिरक्षण अधिकारी, डा. वर्षा नायर एसएमओ डब्लूएचओ, गुफरान डीएमसी यूनीसेफ, रााधा शर्मा, एआरओ आदि मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages