सुंदरकांड पाठ के बाद आयोजित किया गया भण्डारा - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Saturday, June 15, 2024

सुंदरकांड पाठ के बाद आयोजित किया गया भण्डारा

महेश्वरी समाज के द्वारा महेश्वरी मंदिर परिसर में मनाई गई महेश नवमी

नगर मजिस्ट्रेट को स्मृति चिन्ह देकर किया गया सम्मानित

बांदा, के एस दुबे । शहर के महेश्वरी देवी मंदिर में महेश्वरी समाज ने शनिवार को वंशोत्पत्ति दिवस मनाया। मुख्य अतिथि नगर मजिस्ट्रेट संदीप केला व भावना केला का स्वागत करते हुए समाज के संरक्षक प्रेमचंद सांवल ने उन्हें राजस्थानी पगड़ी पहनाई। माहेश्वरी समाज बांदा के प्रमुख अध्यक्ष सजल कुमार रेन्डर द्वारा स्थानीय महेश्वरी देवी मंदिर में एक कार्यक्रम का आयोजन किया। इसमें सिटी मजिस्ट्रेट के अलावा प्रेमचंद सांवल, अवधेश माहेश्वरी, विक्रम माहेश्वरी और शुभम माहेश्वरी, भावना केला, विनीता माहेश्वरी, सुशीला रेंडर, चांदनी माहेश्वरी, हिमांशी आदि ने भागीदारी करते हुए शिव मंदिर में स्तुति, उपासना और प्रार्थना की। इसके पश्चात मंदिर प्रांगण में सुंदरकांड के

महेश्वरी देवी मंदिर परिसर में सुंदरकांड का पाठ करते महेश्वरी समाज के लोग

पाठ का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य रूप से संत कुमार गुप्ता, अंकित कुशवाहा, राम प्रकाश याज्ञिक, रामरूप एडवोकेट, राम किशुन, शशांक शुक्ला जी, रामजी गुप्ता, शामले प्रसाद गुप्ता आदि ने सक्रिय भूमिका निभाई। इसके बाद भंडारा आयोजित हुआ। इसमें समाज के सभी लोगों ने भागीदारी की। कार्यक्रम के अंत में मंदिर प्रबंधन कमेटी की तरफ से मयंक श्रीवास्तव ने नगर मजिस्ट्रेट को स्मृति चिन्ह भेंट किया। अवधेश माहेश्वरी ने मंदिर प्रबंधन कमेटी को उनके सहयोग के लिए स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया। शुभम महेश्वरी ने आए हुए सभी अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए आभार प्रकट किया।



No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages