बकरीद और गंगा दशहरा पर्व को शांतिपूर्ण तरीके से मनाएं : डीएम - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Saturday, June 15, 2024

बकरीद और गंगा दशहरा पर्व को शांतिपूर्ण तरीके से मनाएं : डीएम

सुरक्षा के लिहाज से तैनात किया जाएगा पुलिस फोर्स, अराजकतत्वों पर होगी कार्रवाई

बांदा, के एस दुबे । शनिवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल और पुलिस अधीक्षक डा. अंकुर अग्रवाल ने बैठक के दौरान कहा कि गंगा दशहरा और बकरीद पर्व को लेकर शांति व्यवस्था बनाए रखें। बैठक में डीएम व एसपी ने सभी उप जिलाधिकारियों, क्षेत्राधिकारियों एवं थाना प्रभारियों से ईदुज्जुहा (बकरीद) पर्व को शान्तिपूर्ण व सकुशल सम्पन्न कराये जाने के लिए अब तक गई कार्यवाही की थानावार पीस कमेटी की बैठक एवं ड्यूटी लगाये जाने आदि की जानकारी प्राप्त की गई। उन्होंने सम्भ्रान्त नागरिकों से समस्याओ, सुझावों को प्राप्त करते हुए कहा कि ईदुज्जुहा (बकरीद) पर्व को आपसी सौहार्द एवं भाईचारा के साथ मनाया जाय। उन्होंने कहा कि किसी प्रकार की कोई अपनी घटना नहीं होनी चाहिए। बैठक में सम्भ्रान्त नागरिकों ने कहा कि त्यौहार को शान्तिपूर्ण एवं आपसी सौहार्द के साथ मनाया जायेंगा। जिलाधिकारी ने ईदुज्जुहा (बकरीद) पर्व के दृष्टिगत सभी अधिकारियों को सतर्क रहने के निर्देश देते हुए कहा कि कहीं पर भी कोई समस्या आती है तो उसका तत्काल

शांति समिति की बैठक को संबोधित करतीं डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल

समाधान किया जाय। उन्होंने अधिशासी अभियंता विद्युत को निर्देशित किया कि यह सुनिश्चित किया जाय कि अनावश्यक विद्युत कटौती न हो तथा कहीं पर भी विद्युत फाल्ट होती है तो उसे तत्काल ठीक कराया जाय। उन्होंने अधिशासी अभियंता, जल निगम एवं जल संस्थान को पर्याप्त पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश देते हुए कहा कि कहीं पर भी पेयजल से सम्बन्धित समस्या न होने पाये। उन्होंने अधिशासी अधिकारियों एवं जिला पंचायतराज अधिकारी को क्षेत्र में साफ-सफाई की बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित करने के भी निर्देश दियें। उन्होंने कहा की धारा 144 अभी भी लागू है, इसलिए सभी लोग आपसी सौहार्द एवं शांति के साथ त्योहारों को मनाए, नहीं तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी अपना फोन अवश्य रिसीव करें और पब्लिक की समस्या का समय पर निस्तारण करें। पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल ने रविवार को गंगा दशहरा पर्व के दृष्टिगत सम्बन्धित अधिकारियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए। उन्होंने सम्भ्रान्त नागरिकों से कहा कि त्यौहार को आपसी सौहार्द के साथ मनाया जाय। कोई भी गैर परम्परागत कार्यक्रम शुरू न किया जाय। उन्होंने कहा कि ईदगाह व मस्जिद का भ्रमण कर सभी आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित कर लिया जाय। उन्होंने सभी थाना प्रभारियों को गंगा दशहरा के दृष्टिगत जहां कहीं पर भी स्नान घाट हैं उन स्नान घाटों पर सुरक्षा के दृष्टिगत पुलिस की ड्यूटी लगाने के भी निर्देश दियें। उन्होंने संवेदनशील स्थानों पर विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दियें। बैठक में एडीएम राजेश कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक लक्ष्मी निवास मिश्र, मुख्य चिकित्सा अधिकारी अनिल श्रीवास्तव, सभी उप जिलाधिकारीगण और क्षेत्राधिकारीगण सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण एवं सम्भ्रान्त नागरिकगण उपस्थित रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages