गरीबों के बैंक खाते से निकाली लाखों की रकम, करोड़ों का हेरफेर - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Wednesday, June 12, 2024

गरीबों के बैंक खाते से निकाली लाखों की रकम, करोड़ों का हेरफेर

बैंक पहुंचने पर खाताधारकों को हो सकी जानकारी, राज्यमंत्री से फरियाद

तमाम सरकारी योजनाओं के साथ खुद की धनराशि भी कर दी सफाचट

बैंक मित्र, दलालों और बैंक कर्मचारियों की मिलीभगत का मामला

बांदा, के एस दुबे । आयावर्त बैंक जसपुरा के बैंक कर्मचारियों और कुछ दलालों ने मिलकर फर्जीवाड़ा कर दिया। तमाम गरीबों के खातों से छह-छह हजार रुपए निकाल लिए गए। खाताधारक जब बैंक पहुंचे और धनराशि गायब मिली तो हंगामा हो गया। बैंक कर्मचारी की ओर से एक खाताधारक से बैंक के दो विड्राल पर अंगूठा लगवाया गया। विरोध करने पर गाली-गलौज की गई, बाद में उसका रुपया वापस किया गया। मामला गड़रिया गांव के रहने वाले ग्रामीणों का है। पीड़ित अजय कुमार व उसकी पत्नी संगीता, राधा पत्नी रामनरेश आदि ने जलशक्ति राज्यमंत्री रामकेश निषाद को दिए गए शिकायती पत्र में बताया कि गांव के तमाम लोगों का बैंक खाता संचालन गांव में ही स्थित आयावर्त बैंक से होता रहा है। गांव के बैंक में नियुक्त बैंक मित्र मनोज कुमार और उसके सहयोगी रामजीत, रामविशाल यादव व बैंक कर्मचारियों की मिलीभगत से गरीबा, राधा, सुमित्रासे बिना हस्ताक्षर के विड्राल भरकर

राज्यमंत्री रामकेश निषाद से शिकायत करने आए खाताधारक

छह-छह हजार रुपए निकाल लिए गए। गरीबा 10 जून को बैंक रुपए निकालने गया था। बैंक कैशियर ने गरीबा से दो विड्राल में अंगूठा लगवा लिया और रुपए निकाल लिए। गरीबा ने दो जगह अंगूठा लगाने पर आपत्ति की तो बैंक कर्मचारी ने गाली-गलौज की। पुलिस के दबाव में गरीबा का रुपया वापस किया गया। गांव के छात्र पुष्पेंद्र के छात्रवृत्ति खाता संख्या से करीब 20-25 लाख का लेन-देन एक वर्ष के भीतर किया गया है। ऐसे गांव के करीब आठ नाबालिग छात्रों के खातों से बड़ा लेन-देन हुआ। गांव के लोगों ने बैंक खातों में हेराफेरी कर छात्रों के खातों में ट्रांसफर करके उक्त लोगों द्वारा रुपया की निकासी की गई है। बैंक खातों का विवरण देखा गया तो एक वित्तीय वर्ष में गांव के प्रत्येक लोगों के बैंक खातों से 70, 80, 90 रुपए की छोटी धनराशि से 10 से 15 बार सर्विस चार्ज के नाम पर खातों से कटौती की गई है, जो खातों में स्पष्ट अंकित है। राज्यमंत्री को बताया कि बैंक कर्मचारियों द्वारा गांव के खाताधारकों के फर्जी हस्ताक्षर व अंगूठा निशान लगाकर हेराफेरी करते हुए करोड़ों रुपए की निकासी की गई है। खाताधारकों ने बैंक मित्र, बैंक कर्मचारियों और दलालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराते हुए कार्रवाई की मांग की है। जलशक्ति राज्यमंत्री रामकेश निषाद ने प्रकरण में डीएम व एसपी से ठोस कार्रवाई करते हुए जांच किए जाने के आदेश दिए हैं। 


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages