चार साल से आवास पाने को भटक रही दलित युवती - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Friday, June 28, 2024

चार साल से आवास पाने को भटक रही दलित युवती

डबल इंजन सरकार के आवास की खोली पोल

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । पहाडी ब्लाक के तौरा गांव की पूनम देवी पुत्री हीरालाल ने डबल इंजन सरकार के प्रधानमंत्री आवास योजना के हकीकत की पोल खोली है। पूनम देवी ने विभिन्न तिथियों में चार बार जनसुनवाई पोर्टल व चार बार बीडीओ पहाडी को दिये पत्र में कहा है कि लाभार्थियों की सूची में नाम दर्ज होने के बाद भी उसे आवास नहीं मिला। ये खुलासा शुक्रवार को पहाडी ब्लाक के तौरा गांव की पूनम देवी पुत्री हीरालाल ने किया है। पीडिता ने कहा कि वह अनुसूचित जाति की महिला है। प्रधानमंत्री/मुख्यमंत्री आवास की पात्र है। 2021 से आवास पाने को शासन-प्रशासन से लगातार आवेदन कर रही है। जवाब में एक ही बात कही जा रही है कि भविष्य में आवास आनलाइन साइट खुलने पर कार्यवाही की जायेगी। उसका नाम लाभार्थियों की एक्सल सूची 588 में दर्ज है। तीन साल गुजरने के बाद भी आवास प्लस की साइड नहीं खुली। जबकि शासन-प्रशासन रोज ढिंढोरा पीट रहा है कि लाभार्थियों को आवास दे दिये गये हैं। आवेदिका के अनुसूचित जाति के होने से शासन-प्रशासन उत्पीडन कर रहा है। पीडिता ने मांग किया कि आवास योजना का लाभ दिया जाये। 2021 से बन्द आनलाइन साइट खोलने की कृपा की जाये।


बीडीओ ने डीएम को किया गुमराह

चित्रकूट। पहाडी ब्लाक के बीडीओ ने जनसुनवाई की जांच में जिलाधिकारी को भेजे पत्र में कहा है कि शिकायतकर्ता पूनम देवी तौरा ने आवास की मांग की है। ग्राम विकास अधिकारी कमलेश सिंह ने शिकायत की जांच की है। जांच आख्या में कहा है कि मौके के निरीक्षण में लाभार्थी आवास की पात्र है। उसका नाम आवास प्लस की सूची में दर्ज नहीं है। आवास प्लस की साइट मौजूदा समय में बन्द है। भविष्य में आवास प्लस की साइट खुलने पर नाम शामिल कर आवास देने की कार्यवाही की जायेगी।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages