पहली बारिश होते ही एक दर्जन गांव हो जाएंगे कैद - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Friday, June 28, 2024

पहली बारिश होते ही एक दर्जन गांव हो जाएंगे कैद

एक साल बाद भी असहट मार्ग का निर्माण न होने से बढ़ेगी समस्या

विजयीपुर/फतेहपुर, मो. शमशाद । क्षेत्र के किशनपुर दादों यमुना ओवरब्रिज से महावतपुर असहट समेत एक दर्जन गांवों को जाने वाला मुख्य मार्ग पहली बारिश होते ही बंद हो जाएगा जिससे दर्जन भर गांव के लोग कैद हो जाएंगे। क्षेत्र के किशनपुर कस्बा से सटे महावतपुर असहट मार्ग को किशनपुर दांदो यमुना ओवर ब्रिज बनने के बाद बंद कर दिया गया था फिर महावतपुर असहट मार्ग को सीधा ओवर ब्रिज मार्ग से जोड़ दिया गया था परंतु साल बीतने के बाद भी असहट लिंक मार्ग में सड़क नहीं बनाई गई है जिससे सैकड़ों राहगीर प्रतिदिन परेशान हो रहे हैं। क्षेत्र के ग्रामीण बताते हैं कि यह मार्ग महावतपुर असहट, पिपरहा डेरा, बिकौरा, सेंधरी, गुरवल, गढीवा, मझिगवां, जलंधरपुर, नेवाजपुर,

ओवर ब्रिज से जोड़ा गया असहट लिंक मार्ग।

मड़ौली शाहिद दर्जन भर गांव का मुख्य मार्ग है, जो लगभग दो साल से किशनपुर दादों पुल के पास 500 मीटर बदहाल पड़ा है, शेष बनकर तैयार है। अगर फिलहाल जोरदार बारिश हो गई तो इन सभी गांव का आवागमन किशनपुर कस्बा समेत सभी शहरों से टूट जाएगा। इस रास्ते के बंद हो जाने के बाद कोई दूसरा पक्का मार्ग नहीं है जिससे इन गांवों के लोग बारिश में आवागमन कर सके। पहली बारिश होते ही इन सभी गांव के लोग घरों में कैद हो जाएंगे। जेई मोहित श्रीवास्तव ने बताया कि मामले में किसान के जमीन का मुआवजा संबंधित विवाद फंसा है। विवाद निपटने के बाद तत्काल सड़क बनवाई जाएगी।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages