बाल कलाकारों की संगीतमय प्रस्तुतियों ने बनाई यादगार शाम - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Tuesday, June 18, 2024

बाल कलाकारों की संगीतमय प्रस्तुतियों ने बनाई यादगार शाम

सीजेएम ने बच्चों का किया उत्साहवर्धन

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । आनन्देश्वर संगीत अकादमी के वार्षिकोत्सव समारोह में बाल कलाकारों की प्रस्तुतियां देख-सुनकर श्रोतागण तालिया बजाने को मजबूर हो गये। जिला मुख्यालय में सोमवार की शाम कार्यक्रम का शुभारम्भ बतौर मुख्य अतिथि महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय के संगीत विभागाध्यक्ष डाॅ विवेक फडनीस ने किया। उन्होंने कहा कि वर्तमान में पाश्चात्य संस्कृति के प्रभाव से नई पीढी के युवा भारतीय संस्कृति को भूल रहे हैं। ऐसे आयोजन भारतीय संस्कृति को संरक्षण व संवर्धन देतेे हैं। संगीत की पवित्रता बनाये रखने को यहां बच्चों को मंच दिया है। प्रदर्शन से प्रतिभागी प्रदेश व देश स्तर पर अपने परिवार व जिले का नाम रोशन कर सकते हैं। आयुष्मान याज्ञिक ने आरम्भ है-प्रचंड, वैष्णवी सिंह ने छूकर मेरे मन को, राघव पाण्डेय ने नीले-नीले अम्बर पर,

 बच्चों को पुरस्कृत करते अतिथिगण।

रितिक सिंह व रुद्र कसौंधन ने ये तो सच है कि भगवान हैं, मुस्कान त्रिपाठी व जान्हवी सिंह ने जिंदगी प्यार का गीत है, शौर्य प्रताप सिंह ने एक दिन बीत जाएगा माटी के मोल, सुभेक्षा श्रीवास्तव, अपराजिता सिंह ने कोई कैसे समझाए उन्हें, काव्या निगम व श्रेया अग्रवाल ने एक प्यार का नगमा है, यशिका व यर्थाथ गुप्ता ने तू कितनी अच्छी है, निय श्रीवास्तव ने अच्युतम केशवम कृष्ण दामोदरम, आरुष तिवारी ने हमारे साथ श्री रघुनाथ, इशांत सिंह ने तुम अगर साथ देने का वादा करो, ऋषभ देव त्रिपाठी ने इतनी शक्ति हमे देना दाता, जय सिंह ने वीर हनुमाना अति बलवाना, सूरज द्विवेदी ने जिंदगी एक सफर है सुहाना, पार्थ चतुर्वेदी ने किसी की मुस्कुराहटों पे हो निसार व देवांग अग्रवाल ने मेरा जूता है जापानी गीत पेश किया। कार्यक्रम में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट सूर्यकान्तधर दुबे ने प्रतिभागी बाल कलाकारों का उत्साहवर्धन किया। संचालन गणेश मिश्र ने किया। आयोजक विनय पाण्डेय ने धन्यवाद ज्ञापित किया। इस मौके पर चित्रकूट प्रेस क्लब अध्यक्ष सत्यप्रकाश द्विवेदी, कथा वाचक आचार्य महेन्द्र शास्त्री, स्वाती अग्रवाल, लवलेश गुप्ता, उपेन्द्र तिवारी, रवि श्रीवास्तव, सिद्धार्थ गुप्ता, डाॅ रमाकान्त गुप्ता, अंकिता अग्रवाल, गीता जायसवाल, यामेन्द्र पाण्डेय, नवल किशोर पाण्डेय, नवनीत निगम व डाॅ विभांशु गुप्ता आदि मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages