भूमि संरक्षण अधिकारी द्वितीय-मातहतो को डीएम ने जारी किया कारण बताओ नोटिस - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Tuesday, June 18, 2024

भूमि संरक्षण अधिकारी द्वितीय-मातहतो को डीएम ने जारी किया कारण बताओ नोटिस

डीएम ने की समीक्षा बैठक

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । जिलाधिकारी अभिषेक आनंद ने राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के तहत होने वाले विभिन्न कार्यों की समीक्षा में कहा कि बुंदेलखंड क्षेत्र में वर्षा जल का अधिक से अधिक खेत-तालाब से संचय कर भू-गर्भ जल स्तर में वृद्धि करें। संचित जल से क्षेत्र की सिंचाई कर फसलों की उत्पादन बढ़ायें। मंगलवार को जिलाधिकारी ने कलेक्टेªट सभागार में बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि तालाबों में मत्स्य पालन, जैविक खेती से किसानों की आय बढ़ाकर आत्मनिर्भर बनायें। मनुष्य व जानवरों को पेयजल की सुविधा हो। खेत-तालाब की प्रगति ठीक न मिलने पर भूमि संरक्षण अधिकारी द्वितीय व मातहतांे तथा जेई को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिये। कहा कि अनुपालन न होने पर कार्यवाही होगी। उन्होंने उप कृषि निर्देशक को निर्देश दिये कि खेत- तालाब का निरीक्षण करें। भूमि संरक्षण अधिकारियों को निर्देश दिये कि खेत-तालाब पर ट्री-गार्ड व तार फेंसिंग से वृक्षों को

 बैठक में निर्देश देते डीएम।

लगायें। पीएमकेएसवाई के तहत आजीविका संवर्धन, वाटरशेड विकास कार्य बाबत जानकारी ली।  निर्देश दिये कि कार्य को सही से करायें। खेत-तालाब निर्माण में भौतिक लक्ष्य व वित्तीय लक्ष्य की जानकारी ली। तालाब का स्थल चयन खेत में ऐसी जगह हो, जहां प्राकृतिक रूप से वर्षा जल एकत्र हो सके। जिला उद्यान अधिकारी को निर्देश दिये कि स्प्रिंकलर को जो किसान पंजीयन को आते हैं, उनसे कहें कि खेत-तालाब के तहत पंजीयन करायें। राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के तहत कहा कि टोकन बुकिंग जुलाई तक करायें। जिलाधिकारी ने पं दीनदयाल उपाध्याय योजना के तहत कहा कि बीहड़ व बंजर भूमि सुधार से चयनित गांव में कार्य करायें। हर गांव में दस स्थान चिन्हित करें, बरसाती नाला से तालाब को जोड़ा जा सके। ब्लॉक प्रमुख मानिकपुर अरविंद कुमार मिश्रा ने कहा कि जिले में पानी की समस्या है। तालाबों में पानी भरने के कार्य हों। डीसी मनरेगा धर्मजीत सिंह को निर्देश दिये कि बीडीओ को लेकर तालाब योग्य भूमि चिन्हित करें। बैठक में एसडीएम मऊ राकेश कुमार पाठक, डीसी मनरेगा धर्मजीत सिंह, उप कृषि निदेशक राजकुमार, भूमि संरक्षण इकाई प्रथम देवेंद्र सिंह निरंजन, भूमि संरक्षण चित्रकूट इकाई तुलसीराम, भूमि संरक्षण इकाई द्वितीय राजकुमार यादव, जिला पिछड़ा वर्ग अधिकारी सुनहरी लाल, ब्लॉक प्रमुख मऊ सुशील वर्मा, ब्लाक प्रमुख मानिकपुर अरविंद मिश्रा आदि मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages