समाधान दिवस में 106 शिकायतों में 11 मौके पर निपटी - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Saturday, July 6, 2024

समाधान दिवस में 106 शिकायतों में 11 मौके पर निपटी

वृक्षारोपण अभियान के तहत लगाये पौधे

राजापुर/चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । सीडीओ अमृतापाल कौर व एसडीएम प्रमोद कुमार झा की मौजूदगी में तहसील में पर्यावरण संरक्षित के उद्देश्य से दोनों अधिकारियों ने वृक्षारोपण महा अभियान के तहत वृक्षारोपण किया। समाधान दिवस राजापुर में 106 फरियादियों की समस्यायें सुनी। मौके पर 11 शिकायतों का निस्तारण हुआ। शनिवार को तहसील समाधान दिवस में राजकुमार उपाध्याय ने बताया कि शिवदेवी पत्नी माताबदल व सुधादेवी पत्नी बचऊ ने कूटरचित फर्जी दस्तावेज बनाकर राजापुर गुडमंडी रोड स्थित मकान व जमीन में दबंगई व गुंडई के जोर पर शस्त्र लेकर आये दिन जमीन में अवैध कब्जा करने की साजिश कर रहे हैं। पीड़ित ने न्याय की गुहार लगाई है। रुपौली गांव के वेदप्रकाश त्रिपाठी पुत्र परमेश्वरी दयाल ने बताया कि आर्यावर्त बैंक में खाता खुलवाया था। जिसमे केसीसी खाता जोड़ दिया गया था। शाखा प्रबंधक मझगांव कपिलदेव केशरवानी व ऋण अधिकारी प्रशांत

 वृक्ष लगाती सीडीओ व एसडीएम।

कुमार के कूटरचित दस्तावेजों में हस्ताक्षर कराकर उसके खाते को मनमानी ढंग से रिनिवल कर दिया है। बैंक संजीवनी एकमुश्त समाधान योजना के तहत केसीसी के ऋण को अदा करना चाहता था, लेकिन शाखा प्रबंधक संजीवनी एकमुश्त समाधान योजना का लाभ न देकर पूरा ब्याज समेत ऋण जमा करने का दबाव बना रहे है। आर्थिक तंगी आने से ऋण अदायगी नही कर पाया। खाता रिनिवल होने से आर्थिक हानि उठाना पड़ रहा हैं। शाखा प्रबंधक व ऋण अधिकारी से पूंछने पर दोनों गाली-गलौज कर बैंक से धक्का मारकर निकलवा देने की धमकी देते हैं। उसका एक खाता आर्यावर्त बैंक शाखा नांदिन कुर्मियान में है। जिसे बंदकर लेनदेन रोक दिया है। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के नियमों को ताक में रखकर दबंगई व मनमानी करते हैं।

शिकायतों की समीक्षा में सीडीओ अमृतापाल कौर व एसडीएम राजापुर प्रमोद झा ने कहा कि तहसील समाधान दिवस में 106 पत्रों के सापेक्ष 11 शिकायतों का मौके पर निस्तारण हुआ। शेष पत्रों के निस्तारण को राजस्व व पुलिस टीम गठित की गई है। बिना भेदभाव के वादी व प्रतिवादी की मौजूदगी में निस्तारण किया जायेगा। इस मौके पर उपजिलाधिकारी न्यायिक फूलचंद यादव, तहसीलदार रामसुधार राम, नायब तहसीलदार राजीव दुबे, खण्ड विकास अधिकारी रामनगर शैलेंद्र सिंह, खंड विकास अधिकारी पहाड़ी दिनेश मिश्रा, नगर पंचायत अध्यक्ष संजीव मिश्रा, अधिशाषी अधिकारी बीएन कुशवाहा, प्रभारी निरीक्षक राजापुर मनोज सिंह, प्रभारी निरीक्षक सरधुवा आशुतोष तिवारी, लेखपाल प्रदीप तिवारी, अवधेश द्विवेदी आदि अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages