सीएमओ समेत 11 लोगों ने किया रक्तदान - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Monday, July 1, 2024

सीएमओ समेत 11 लोगों ने किया रक्तदान

सेवर्स आफ लाइफ संस्था की ओर से आयोजित किया गया था शिविर

बांदा, सुखेन्द्र अग्रहरि । जिला अस्पताल में सेवर्स आफ लाइफ संस्था की ओर से सोमवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इसमें मुख्य चिकित्साधिकारी अनिल कुमार श्रीवास्तव समेत 11 रक्तदानियों ने रक्तदान किया। कहा कि रक्तदान से बड़ा कोई दूसरा दान नहीं है। आपके दान किए गए रक्त से दूसरे की जान बचाई जा सकती है। मरीज के लिए धरती का भगवान कहे जाने वाले डॉक्टर ने इलाज करने के साथ-साथ रक्तदान कर की मानवता की मिसाल की पेश की। सोमवार को डाक्टर्स डे के अवसर पर सेवर्स ऑफ लाइफ संस्था की ओर से विशाल रक्तदान शिविर आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि मुख्य चिकित्सा अधिकारी अनिल कुमार श्रीवास्तव ने स्वयं रक्तदान करके, शिविर का शुभारम्भ किया। यह उनका 14वां रक्तदान था। इस कार्यक्रम में संरक्षक डा. शबाना रफीक, चंद्रमौली भारद्वाज, धीरेंद्र सिंह गौतम, बालाजी डायोगानोसिटक, सलमान खान (अध्यक्ष) सेवर्स ऑफ लाइफ सुनील सक्सेना,अभय सिंह सचिव, डॉ नीलम सिंह, डॉ प्रदीप सिंह अवनी परिधि,

जिला अस्पताल में रक्तदान करता युवक, मौजूद लोग

शादाब अहमद,आसिफ अंसारी,जुनैद सिद्दीकी, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा. एसडी त्रिपाठी, डा. आरके गुप्ता व डा. अंकित सिंह, पैथोलॉजिस्ट, रक्तकेन्द्र, जिला चिकित्सालय भी उपस्थित रहे। सभी ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया। इस रक्तदान शिविर रक्तदान करने वालों को रफीक नर्सिंग होम की तरफ से स्वल्पाहार,आयरन टॉनिक ,जूस आदि वितरित किया गया। सेवर्स ऑफ़ लाइफ टीम के द्वारा प्रमाण पत्र एवं मोमेंटो दे कर सम्मानित किया गया। 14 स्वैच्छिक रक्तदाताओं में अपना पंजीकरण कराया व 11 लोगो ने स्वैच्छिक रक्तदान किया। इस रक्तदान शिविर में सेवर्स ऑफ लाइफ का पूरा सहयोग रहा है। इस मौके पर रक्तकोष के अधिकारी, कर्मचारी डा. अंकित सिंह, पैथेलॉजिस्ट, शशांक लैब टेक्नीशियन, आसिम खॉन, लैब टेक्नीशियन, पीआरओ प्रमोद द्विवेदी, आशीष, कम्प्युटर ऑपरेटर, पंकज जायसवाल, हरदेव लैब टेक्नीशियन, बलराम यादव, प्रमोद कुमार यादव, नौशाद खॉन, संजय कुमार, श्याम सुन्दर रक्तकोष की समस्त टीम आदि ने कार्यक्रम सफल बनाया। डा० अनिल कुमार श्रीवास्तव सीएमओ, डा. अरमान उल हक जिला चिकित्सालय, डा. आकाश सिंह जिला चिकित्सालय डा. अरविन्द कुमार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, अतर्रा, डा. रिषीकेश सिंह सीएचसी अतर्रा, डा. देव तिवारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, दीपक कुमार सीएचसी बबेरू, अश्वनी कुमार सीएचसी बबेरू, भीष्म नरायण गिरी सीएचसी नरैनी, दीपेन्द्र मिश्रा सीएचसी नरैनी, अभिजीत उपाध्याय बिसंडा मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages