कांवरिया यात्रा 26 को, व्यवस्थाएं की जाएं दुुरुस्त - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Tuesday, July 9, 2024

कांवरिया यात्रा 26 को, व्यवस्थाएं की जाएं दुुरुस्त

वामदेव कांवरिया समिति पदाधिकारियों ने डीएम को सौंपा ज्ञापन

बांदा, के एस दुबे । अबकी बार भी कांवड़िया यात्रा 26 जुलाई को शुरू होगी। मंगलवार को वामदेव कांवरिया समिति के पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी नागेंद्र प्रताप से मुलाकात की और ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कावंरिया यात्रा के दौरान होने वाली तमाम परेशानियों से अवगत कराया और व्यवस्थाओं को दुरुस्त किए जाने की मांग की। बामदेव कांवरिया समिति के प्रबंधक प्रेम गुप्ता और सह प्रबंधक अनुज गुप्ता समेत अध्यक्ष संतोष सोनी, महामंत्री अनिल सोनी, बालमुकुंद गुप्ता ने मंगलवार को जिलाधिकारी से मुलाकात की। ज्ञापन सौंपकर जिलाधिकारी को बताया कि 26

डीएम को ज्ञापन सौंपते कांवरिया समिति के पदाधिकारी

जुलाई से शुरू होने वाली कांवरिया यात्रा के दौरान बांदा-चित्रकूट मार्ग में तमाम दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। तेज रफ्तार वाहन गुजरते हैं। इसके अलावा रास्ते में साफ-सफाई नहीं होती है। बताया कि कावंरिया यात्रा सुबह 10 बजे से प्राइमरी स्कूल के पास अलीगंज से शुरू होगी। गूलरनाका, शंकर गुरू चौराहे से महेश्वरी देवी, रामलीला रोड होते हुए स्टेशन पहुंचेगी। वहां से झांसी-प्रयागराज पैसेंजर से चित्रकूटधाम के लिए प्रस्थान करेगी। रात्रि विश्राम भरतकूप में होगा। 27 जुलाई को अतर्रा रघुनाथ भवन में और अगला स्टाप बड़ोखर ब्लाक सभागार में होगा।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages