ठगी का शिकार व्यक्ति के 45 हजार रुपए वापस दिलाए - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Tuesday, July 2, 2024

ठगी का शिकार व्यक्ति के 45 हजार रुपए वापस दिलाए

बदौसा थाना साइबर टीम ने की कार्रवाई

बांदा, के एस दुबे । लालच में आकर अंजान लिंक पर क्लिक करने पर व्यक्ति के साथ ठगी हुई थी। 91 हजार की साइबर ठगी पर साबइबर टीम ने कार्रवाई करते हुए 45133 रुपए वापस करवाए। साइबर अपराधों की रोकथाम तथा साइबर अपराधों से बचाव के प्रति लोगों को जागरुक करने के उद्देश्य से की जा रही कार्यवाही के तहत मंगलवार को थाना बदौसा की साइबर टीम ने साइबर ठगी का शिकार हुए व्यक्ति के 45133 रुपए वापस कराए। गौरतलब हो कि 14 जनवरी को थाना बदौसा क्षेत्र के ग्राम दुबरिया के रहने वाले सलमान सौदागार के साथ साइबर ठगों द्वारा साइबर ठगी की गई थी। सलमान ने एक विज्ञापन देखा जिसमें बहुत कम दाम पर जैकेट खरीदने का प्रचार दिखा रहा था। सलमान ने विज्ञापन पर दिए गए नम्बर पर कॉल की तो साइबर ठग ने एक लिंक भेजा और कहा कि इसे ओपन करके अपनी डीटेल भर दो। बहुत कम दाम में आपको अच्छी जैकेट मिल जायेगी। सलमान ने

पुलिस थाने में मौजूद साइबर क्राइम टीम और ठगी का शिकार युवक

अनजान लिंक पर जैसे ही विवरण भरे उसके खाते से 91000 रुपए कट गए। इसकी शिकायत सलमान ने थाना बदौसा में की। साइबर टीम द्वारा तत्परतापूर्वक कार्यवाही करते हुए मंगलवार को सलमान के 45133 रुपए वापस कराये गये। शेष धनराशि रिकवरी के प्रयास किए जा रहे हैं। पुलिस साइबर ठगों को भी ट्रेस करने का प्रयास कर रही है। पुलिस ने अपील की है कि पिन, ओटीपी आदि किसी से शेयर न करें और किसी अनजान लिंक को ओपेन न करें। यदि किसी के साथ साइबर ठगी होती है तो इसकी शिकायत तत्काल साइबर क्राइम हेल्पलाइन 1930 या नजदीकी थाने में करें। साइबर क्राइम टीम में प्रभारी उप निरीक्षक प्रवेश कुमार, कंप्यूटर आपरेटर संजय वर्मा, महिला कांस्टैबल शिक्षा राठौर शामिल रहीं।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages