परिवार नियोजन का प्रचार करेगा सारथी वाहन - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Thursday, July 4, 2024

परिवार नियोजन का प्रचार करेगा सारथी वाहन

परिवार नियोजन से 30 प्रतिशत तक मृत्यु दर में लाई जा सकती है कमी

सीएमओ ने सारथी वाहन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

बांदा, के एस दुबे । विश्व जनसंख्या दिवस पखवाड़े के तहत गुरुवार को सारथी वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। यह वाहन जनपद के सभी शहरी और स्लम क्षेत्रों में परिवार नियोजन का प्रचार-प्रसार करेगा। कहा गया कि परिवान नियोजन से 30 प्रतिशत तक मृत्यु दर कम की जा सकती है। मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय से सीएमओ डा. एके श्रीवास्तव ने सारथी वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। सीएमओ ने बतायाकि यह वाहन

सारथी वाहन को हरी झंडी दिखाते सीएमओ डा. एके श्रीवास्तव

जिले के सभी शहरी क्षेत्रों के साथ ही स्लम क्षेत्रों में जाकर परिवार नियोजन के बारे में लोगों को जागरूक करेगा। विकसित भारत की नई पहचान, परिवार नियोजन हर दंपति की शान, थीम पर प्रचार-प्रसार करते हुए लोगों को जागरूक किया जाएगा। 4 जुलाई से 5 जुलाई तक सारथी वाहन भ्रमण करते हुए प्रचार-प्रसार करेगा। इस मौके पर अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा. अजय कुमार, डा. आरएन प्रसाद, जिला कार्यक्रम प्रबंधक, जिला परिवार नियोजन प्रबंधक आदि मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages