डीएम व सीडीओ ने संपूर्णता अभियान का किया शुभारंभ - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Friday, July 5, 2024

डीएम व सीडीओ ने संपूर्णता अभियान का किया शुभारंभ

प्रेक्षागृह में लगी विभागों की प्रदर्शनी का लिया जायजा 

गर्भवती महिलाओं की गोदभराई व बच्चों को करवाया अन्नप्रासन

फतेहपुर, मो. शमशाद । आकांक्षी जिला कार्यक्रम के तहत सम्पूर्णता अभियान का आयोजन सरदार वल्लभ भाई पटेल प्रेक्षागृह में किया गया। जिसका शुभारंभ जिलाधिकारी सी. इंदुमती, मुख्य विकास अधिकारी पवन कुमार मीना ने फीता काटकर व दीप प्रज्जवलित कर किया। उन्होंने शिक्षा विभाग, प्रोबेशन विभाग कृषि विभाग, कृषि रक्षा, स्वास्थ्य विभाग, बाल विकास द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी के स्टालों का अवलोकन किया। जिलाधिकारी ने कहा कि नीति आयोग के छः इंडिकेटर को जिले के ब्लाकों एवं गांवों में आंगनबाड़ी, आशा द्वारा सम्पूर्ण धरातल पर कार्य करना होगा। जिससे लोग लाभान्वित होंगे और देश विकसित होगा। उन्होंने आशा, आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों से कहा कि नीति आयोग के इंडिकेटर है आप अपने गांव में धरातल तक ले जाना होगा, हम केवल सहयोग करेंगे। गर्भवती महिलाओं की देखरेख व समय से बच्चो और माताओं का टीकाकरण कराए व पुष्टाहार का समय से वितरण किया

स्टालों का अवलोकन करतीं डीएम व साथ में सीडीओ।

जाये। उन्होंने कहा कि बच्चे के जन्म होने के उपरांत छः माह तक अपने बच्चे को दूध पिलाए ताकि बच्चा स्वस्थ रहे। यह कार्यक्रम 04 जुलाई से 30 सितंबर तक चलेगा। कार्यक्रम में जिलाधिकारी ने कृषक नीरज कुमार, जगरूप, रामबहादुर, रामकरन सिंह, शिवराम, रामसजीवन, छोटेलाल, फूलसिंह, अमर सिंह, जय सिंह, अतर सिंह, जगदीश सिंह, रामसिंह, सुरेंद्र कुमार, नफीस, ज्ञान सिंह को मृदा स्वास्थ्य कार्ड वितरित किए। साथ ही गर्भवती महिलाओ रंजना, मनीषा, ज्योति शुक्ला, रिजवाना बेगम, अरबिया, पूजा, कोमल, सकीना, साधना, सोनाली की गोदभराई की और अर्निका, बेदांस, शिया, शिवाय, विराज आदि बच्चो का अन्नप्रासन भी कराया गया। जिला प्रोबेशन विभाग द्वारा 04 बेबी किट का वितरण किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित लोगो को शपथ भी दिलाई गई। कार्यक्रम में ललिता सचान ने बताया कि गर्भवती अवस्था में खानपान का ध्यान दे और किसी प्रकार का तनाव न होने पर शारीरिक एवं मानसिक रूप से स्वस्थ बच्चा जन्म लेगा, यही बात हम लोगो को गांव की बहनों को बताना होगा। कृषक भाई अपने खेतों की मिट्टी की जांच कराए, के अनुसार खेत पर फसल की बुआई करे, जिससे आमदनी ज्यादा से ज्यादा हो सके। सम्पूर्णता दिवस में हम सब लोगो को मिलकर कार्य करना होगा तभी कार्यक्रम सफल होंगे। प्रोजेक्टर के माध्यम से नीति आयोग के छः इंडिकेट्रो के कार्यों को दिखाया गया। इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी प्रमोद सिंह चंद्रौल, परियोजना निदेशक डीआरडीए शेषमणि सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी, जिला प्रोबेशन अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, उप कृषि निदेशक, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी, जिला सूचना अधिकारी, जहानाबाद विधायक प्रतिनिधि देवी शंकर, नीति आयोग के प्रतिनिधि नीरज सिंह, आशा, आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों सहित संबंधित उपस्थित रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages