डीएम से मिले ताजिया व अलम इंतेजामिया कमेटी के लोग - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Tuesday, July 2, 2024

डीएम से मिले ताजिया व अलम इंतेजामिया कमेटी के लोग

जुलूस वाले निर्धारित मार्गों की समस्याओं से कराया रूबरू 

फतेहपुर, मो. शमशाद । मुस्लिम धर्म का पहला महीना मोहर्रम जल्द ही शुरू होने वाला है। जिले में मोहर्रम का पर्व ऐतिहासिक रूप से मनाया जाता है। शहर में दस दिनों तक ताजिया व अलम जुलूस निर्धारित मार्गों पर निकलता है। निर्धारित मार्गों की समस्याओं को लेकर मंगलवार को ताजिया व अलम इंतेजामिया कमेटी के लोगों ने जिलाधिकारी से मुलाकात कर उन्हें छह सूत्रीय ज्ञापन सौंपकर समस्याओं का निस्तारण किए जाने की मांग की। ताजिया व अलम इंतेजामिया कमेटी के अध्यक्ष चौधरी मोईन उद्दीन राईन व जनरल सेक्रेटरी वारिस उद्दीन की अगुवाई में पदाधिकारी कलेक्ट्रेट पहुंचे और जिलाधिकारी से मुलाकात कर उन्हें छह सूत्रीय ज्ञापन सौंपा। जिसमें बताया गया कि मोहर्रम का पर्व चांद निकलने के साथ शुरू हो जाता है। जो लगातार दस दिनों तक चलता है। मोहर्रम में ताजिया व अलम जुलूस कदीमी रास्तों पर भ्रमण करता है। जिसमें अकीदतमंदों की भीड़ रहती है। इसलिए इन मार्गों की समस्याओं का निस्तारण बेहद जरूरी है। मांग किया कि ताजिया व अलम जुलूस के कदीमी

डीएम को ज्ञापन देने जाते इंतेजामिया कमेटी के लोग।

रास्तों के गड्ढों को दुरूस्त कराते हुए अतिक्रमण मुक्त कराया जाए, विद्युत आपूर्ति को सुचारू रूप से सुनिश्चित कराने के लिए ढीले व नीचे तारों को सही कराया जाए, ताजिया व अलम जुलूस एवं मिलाप के समय यातायात व्यवस्था को बनाए रखने के लिए संबंधितों को निर्देशित किया जाए, कदीमी रास्तों की प्रतिदिन साफ-सफाई व्यवस्था के साथ प्रकाश एवं पानी टैंकरों की व्यवस्था के लिए ईओ को निर्देशित किया जाए, वाई-फाई और केबिल डिश के नीचे तारों को संबंधित विभाग को निर्देशित कर ऊंचा कराया जाए ताकि ताजिया व अलम से टकराने पर कोई दुर्घटना न हो व अकीदतमंदों के बीच किसी प्रकार की अराकता न हो इसके लिए सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। इस मौके पर शब्बीर हुसैन, कफील अहमद, रियाज अहमद सहित अन्य लोग भी मौजूद रहे। 


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages