डीएम ने किया स्कूल चलो अभियान का शुभारंभ - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Monday, July 1, 2024

डीएम ने किया स्कूल चलो अभियान का शुभारंभ

प्राथमिक विद्यालय डिंगवाही में कार्यक्रम हुआ आयोजित

बांदा, के एस दुबे । जिलाधिकारी नागेंद्र प्रताप ने प्राथमिक विद्यालय डिगवाही में स्कूल चलो अभियान का शुभारंभ किया। इस दौरान बच्चों को रोली-टीका लगाया गया और माला पहनाकर स्वागत किया गया। कार्यक्रम के दौरान बच्चों को निशुल्क पुस्तकों का भी वितरण किया गया। इससे बच्चों के चेहरे खिल उठे। सोमवार को डीएम ने स्कूल चलो अभियान कार्यक्रम का शुभारम्भ प्राथमिक विद्यालय डिंगवाही क्षेत्र बड़ोखरखुर्द में किया। इस अवसर पर उन्होंने बच्चों का रोली-टीका एवं माला पहनाकर स्वागत किया गया एवं निःशुल्क पाठ्य पुस्तकों का वितरण किया।

कार्यक्रम के दौरान मौजूद अतिथिगण

जिलाधिकारी ने विद्यालय की छात्र-छात्राओं को संचारी रोगो से बचाव के उपाय के संबंध में बताते हुए उन्हें संचारी रोगो से बचाव किए जाने की शपथ भी दिलाई। उन्होंने बच्चों को पूर्ण गणवेश में नियमित विद्यालय आने के लिये प्रेरित किया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी श्री वेद प्रकाश मौर्य, अपर जिला अधिकारी वित्त एवं राजस्व श्री राजेश कुमार, ग्राम प्रधान डिंगवाही तथा गांव के ग्रामीण एवं छात्र-छात्राएं तथा अध्यापक गण उपस्थित रहे गण उपस्थित रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages