40 लडकियों को दिया कम्प्यूटर प्रशिक्षण - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Wednesday, July 3, 2024

40 लडकियों को दिया कम्प्यूटर प्रशिक्षण

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । वनांगना ने जिले के दो ब्लाक व दो गांव तथा सात मोहल्ले की लडकियों को 15 दिवसीय प्रतिभा विकास कार्यक्रम कर कम्प्यूटर प्रशिक्षण का समापन किया। बुधवार को कर्वी-मानिकपुर ब्लाक की 40 लडकियों को 15 दिवसीय कम्प्यूटर प्रशिक्षण दिया। प्रशिक्षण का संचालन प्रियांशी सिंह व स्वागत रानी देवी तथा उद्देश्य मंजू सोनी ने बताये। वरिष्ठ संदर्भ समूह शबीना मुमताज ने उद्देश्य बताते हुए मंच से जुडने के फायदे बताये। कम्प्यूटर रिसोर्स शमीम अहमद ने लडकियों को 15 दिन कम्प्यूटर की बेसिक जानकारी दी। इस दौरान नाटक,

 प्रशिक्षण देती वनांगना।

कव्वाली, नात-शरीफ, कम्प्यूटर व व्यक्तिगत अनुभव प्रस्तुतीकरण और महिलाओं के भाषण हुए। प्रस्तुतीकरण में सुधा, अलीसा, रंजना, सना बेगम, अंजू, कविता, मिस्बा, रेश्मा, अंजली, शिवांगी, सादिया, श्रद्धा, प्रतिभा, सिया, प्रियंका व शोबिया ने बढ-चढकर हिस्सा लिया। बतौर मुख्य अतिथि खबर लहरिया की बुन्देलखण्ड डायरेक्टर मीरा, वनांगना डायरेक्टर पुष्पा शर्मा, आशा बहू अनुसुइया शामिल रही। आभार अवधेश गुप्ता ने जताया।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages