पुलिस कर्मियों को नए कानूनों का पढ़ाया पाठ - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Friday, July 5, 2024

पुलिस कर्मियों को नए कानूनों का पढ़ाया पाठ

एसपी की अध्यक्षता में 112 पुलिस सेवा के नुमाइंदों को दिया गया प्रशिक्षण

पुलिस लाइन में किया गया प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन

बांदा, के एस दुबे । पुलिस लाइन परिसर में शुक्रवार को प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। इसमें डायल 112 पुलिस कर्मियों को भारतीय न्याय संहिता, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता व भारतीय साक्ष्य अधिनियम के बारे में बताया गया। कर्मियों नये कानून के प्रावधानों के संबंध में जानकारी दी गई। पहली जुलाई को भारत में लागू हुए तीन

पुलिस कर्मियों को संबोधित करते अधिकारी

नये कानूनों भारतीय न्याय संहिता, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता व भारतीय साक्ष्य अधिनियम के प्रशिक्षण के लिए पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल के निर्देशन में पुलिस लाइन में अपर पुलिस अधीक्षक लक्ष्मी निवास मिश्र की अध्यक्षता में प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया।कार्यशाला में यूपी-112 के पुलिसकर्मियों को नये कानूनों के प्रावधानों के बारे में प्रशिक्षित किया गया। पुलिस कर्मियों को नये कानून की बारीकियों एवं पुलिस द्वारा की जाने
मौजूद पुलिस कर्मी

वाली कार्यवाही के बारे में जानकारी दी गई । प्रशिक्षण कार्यक्रम में क्षेत्राधिकारी नरैनी यूपी-112 अंबुजा त्रिवेदी व प्रभारी मॉनिटरिंग सेल निरीक्षक अरुण कुमार पाठक द्वारा भी नये कानूनों के प्रावधानों के विषय में कर्मियों को प्रशिक्षित किया गया।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages