सकल घरेलू उत्पाद को दिया जाए बढ़ावा : आयुक्त - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Friday, July 5, 2024

सकल घरेलू उत्पाद को दिया जाए बढ़ावा : आयुक्त

सकल घरेलू उत्पाद और पौधरोपण कार्यक्रम में आयुक्त ने दिए निर्देश

अधिक से अधिक पौध रोपित कर किया जाए उनका संरक्षण

बांदा, के एस दुबे । चित्रकूटधाम मंडलायुक्त बालकृष्ण त्रिपाठी की अध्यक्षता में सकल घरेलू उत्पाद और पौधरोपण कार्यक्रम की बैठक आयोजित हुई। आयुक्त कार्यालय में आयोजित बैठक में कमिश्नर ने मण्डल के जिलों में सकल घरेलू उत्पाद बढ़ाने के लिए प्रस्तावित आंकड़ों संबंधित विभाग के अधिकारियों के द्वारा मिलान कर चेक करने के साथ वास्तविक विवरण तैयार कर प्रस्तुत करें। जनपदों में सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योगों को बढाने के निर्देश दिये। उन्होंने पर्यटन एवं परिवहन तथा भवन एवं अन्य सन्नर्निमाण कार्यों (सेस), परिवहन के अन्तर्गत आय स्थानीय निकायों तथा अन्य संस्थानों से कर के संग्रह आदि के आंकड़ों का सर्वेक्षण करते हुए जनपद के सकल घरेलू उत्पादों को बढ़ाने पर जोर दिया। उन्होंने विभिन्न प्रकार के खाद्य उत्पादों के साथ दुग्ध उत्पादन को बढ़ाने, कृषि व उद्यान के अन्तर्गत तैयार किये जाने वाले उत्पादों को बढाने के निर्देश दिये, जिससे कि जनपद का सकल घरेलू उत्पाद बढ़ सके।

बैठक को संबोधित करते मंडलायुक्त बालकृष्ण त्रिपाठी

उन्होंने वृक्षारोपण कार्यक्रम की समीक्षा करते हुए मण्डल के सभी जनपदों में वृक्षरोपण के लिए समय से गड्ढों की खुदान करने के साथ पौध तैयार कर अधिक से अधिक वृक्षों को रोपित करने एवं उन्हें संरक्षित तथा सुरक्षित रखने के निर्देश दिये। उन्होंने मण्डल के सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देश दिये कि मा0 प्रधानमंत्री जी के आव्हान पर सभी लोग अपनी माता जी के नाम पर एक-एक वृक्ष अवश्य लगाकर, उसे संरक्षित करें। उन्होंनेे सभी को पाॅच-पाॅच वृक्षों को रोपित करने के निर्देश दिये। बैठक में बताया गया कि जनपद महोबा में 70 लाख वृक्षों का रोपण, जनपद हमीरपुर में 73 लाख, चित्रकूट में 72 लाख तथा बाॅदा में 64 लाख वृक्षों को रोपित किया जाना है। उन्होंने मण्डल के सभी जिला वनाधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि लक्ष्य के अनुरूप जनपदों के विभिन्न विभागों के सहयोग एवं जन सहभागिता के द्वारा वृक्षारोपण का कार्यक्रम अधिक से अधिक वृक्ष लगाकर चित्रकूटधााम मण्डल में बेहतर रूप से किया जाए। इस कार्य में किसी प्रकार की कमी नही रहने पाये। बैठक में अपर आयुक्त प्रशासन अमर पाल सिंह, संयुक्त विकास आयुक्त यशवंत कुमार सिंह एवं सम्बन्धित विभागों के मण्डल स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages