आकांक्षी ब्लाक रामनगर में बीडीओ ने निकाली रैली - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Friday, July 5, 2024

आकांक्षी ब्लाक रामनगर में बीडीओ ने निकाली रैली

सम्पूर्णता अभियान का शुभारंभ

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । नीति आयोग भारत सरकार ने चार जुलाई से 30 सितंबर तक संपूर्णता अभियान के तहत आकांक्षी ब्लाक रामनगर में शुभारंभ बीडीओ शैलेन्द्र सिंह ने किया। शुक्रवार को सम्पूर्णता अभियान में सहायक विकास अधिकारी व चिकित्सा अधीक्षक की अगुवाई में सवेरे नौ बजे से ब्लाक मुख्यालय से रामनगर गांव तक संपूर्णता यात्रा रैली निकाली। बीडीओ शैलेन्द्र सिंह, सीएम फेलो धर्मेन्द्र प्रकाश पाण्डेय, चिकित्सा प्रभारी शैलेन्द्र सिंह, सहायक विकास अधिकारी आईएसबी देवकरण कुशवाहा, स्वास्थ्य विभाग की टीम, बीपीएम चंद्र प्रकाश, यूनीसेफ की टीम, सीएचओ समेत स्टाफ व समूह की महिलायें शामिल हुईं। रैली बाद संपूर्णता अभियान बाबत छह संकेत तीन माह में शत-प्रतिशत लक्ष्य प्राप्ति की शपथ ली गई। बीडीओ ने गर्भवती महिला की गोद भराई की।

सम्पूर्णता अभियान के बारे में बताते बीडीओ।

आकांक्षी ब्लाक बाबत बीडीओ ने जानकारी दी। आकांक्षी ब्लाक की शुरुवात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनवरी 2023 में की थी। चयनित ब्लॉक रामनगर में शिक्षा, स्वास्थ्य, पोषण,  कृषि, ग्रामीण विकास, वित्तीय समावेशन, सुरक्षित पेयजल, सामाजिक विकास आदि सेक्टर के पचास अंकों पर नियमित समीक्षा शासन स्तर से हो रही है। नीति आयोग के छह संकेत प्रथम तिमाही में छह पंजीकरण, तीस वर्ष से अधिक उम्र के प्रत्येक व्यक्ति का गांव के हेल्थ एंड वेलनेस केंद्र में मधुमेह व बीपी की जांच, प्रत्येक गर्भवती महिला को पूरक पोषाहार वितरण, सभी स्वयं सहायता समूहों को फंड व किसानों को मृदा स्वास्थ्य कार्ड वितरण से संतृप्त करने को विशेष संपूर्णता अभियान शुरू हो रहा है। जुलाई से सितंबर तक सभी संकेतों को संतृप्त किया जायेगा। सीडीओ श्रीमती अमृतपाल कौर का संकल्प है कि ब्लाक रामनगर नीति आयोग की रैंकिंग में शीर्ष पर लायें। सभी कर्मचारियों को टीम भावना से कार्य करने का आवाहन किया। प्रधानमंत्री के आकांक्षी संदेश को लोगों ने सुना।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages