नये विद्यालयों में करें शिक्षकों की नियुक्ति: अनिल प्रधान - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Friday, July 5, 2024

नये विद्यालयों में करें शिक्षकों की नियुक्ति: अनिल प्रधान

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । सदर विधायक अनिल प्रधान ने सूबे के मुख्यमंत्री को नवीन प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षकों की नियुक्ति न होने बाबत लिखे पत्र में कहा कि प्राथमिक विद्यालय कोलान बड़ी मडैयन मानिकपुर, प्रावि पुराना बहिलपुरवा मानिकपुर, प्रावि घाटा कोलान ददरीमाफी मानिकपुर, प्रावि नन्हे का डेरा पहाडी, प्रावि महादेव का पुरवा चित्रकूट, प्रावि नया छिवलहा चित्रकूट आदि विद्यालयों का संचालन अप्रैल 2023-24 से हो रहा है। निर्माण प्रभारी

सदर विधायक अनिल प्रधान।

विद्यालयों का संचालन कर रहे हैं। शासन की मंशानुसार बच्चों की शैक्षिक गुणवत्ता अच्छी बनाने को शिक्षकों के बिना सम्भव नहीं है। 28 मई को 12460 नये शिक्षकों की नियुक्ति हुई है। नवीन विद्यालय में पद सृजन अभी तक नहीं हुये। किसकी कारगुजारी से शासन की नीतियों पर पानी फेरा जा रहा है। बच्चों के भविष्य से खिलवाड किया जा रहा है। नवीन विद्यालयों में तत्काल दो-दो शिक्षकों की तैनाती जनहित में आवश्यक है, ताकि बच्चों का भविष्य उज्जवल हो सकें।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages