छात्र-छात्राओं को साइबर अपराधों से बचाव के बारे में बताया - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Wednesday, July 3, 2024

छात्र-छात्राओं को साइबर अपराधों से बचाव के बारे में बताया

जसपुरा थाना पुलिस ने मधुसूदनदास इंटर कालेज में आयोजित किया जागरूकता कार्यक्रम

बांदा, के एस दुबे । जसपुरा थाना पुलिस ने बुधवार को मधुसूदन दास इण्टर कालेज में साइबर जागरुकता कार्यक्रम आयोजन किया। इस दौरान पुलिस कर्मियों ने छात्र-छात्राओं को साइबर अपराध के तरीकों व उससे बचाव के बारे में जानकारी दी। एसपी के निर्देशन में साइबर अपराधों की रोकथाम तथा साइबर अपराधों से बचाव के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए बुधवार को थाना जसपुरा पुलिस द्वारा मधुसूदनदास इण्टर कालेज जसपुरा में साइबर जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं के साइबर क्राइम से बचाव के लिए बरती जाने वाली सावधानियों से अवगत कराते हुए ओटीपी किसी व्यक्ति को साझा न करने, अनजान वीडियो काल रिसीव न करने, लाटरी व ईनाम के काल, मैसेज के फ्राड होने की सम्भावना होने, अनजान व्यक्ति को यूपीआई पिन न बताने, किसी अनजान व्यक्ति के कहने पर स्क्रीन शेयरिंग एप (जैसे एनी डेस्क, क्वीक

मधुसूदन दास इंटर कालेज में छात्र-छात्राओं को जानकारी देते पुलिस कर्मी

सपोर्ट, टीमव्यूवर, स्क्रीन मिरर आदि) अपने फोन में कभी भी इंस्टाल न करें। सोशल नेटवर्किग साइट पर होने वाले फ्राड की जानकारी दी तथा साइबर अपराध से तत्काल सुरक्षा व शिकायत दर्ज के लिए साइबर हेल्प लाइन नम्बर 1930 के बारे में जानकारी दी गयी। साथ ही साइबर फ्राड होने पर ऑनलाइन शिकायत दर्ज करने हेतु गृह मंत्रालय भारत सरकार द्वारा प्रदान की गयी वेवसाइट की भी जानकारी दी गयी। समस्त प्रकार के साइबर अपराध व उनसे बचाव के तरीकों से अवगत कराया गया। कहा गया कि किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफार्म का सुरक्षित व सावधानी पूर्वक उपयोग करें और किसी के बहकावें में न आकर अपनी फोटो व गोपनीय जानकारी कभी अनजान व्यक्ति से साझा न करें तथा किसी भी तरीके के साइबर अपराध होने पर तत्काल इसकी शिकायत साइबर क्राइम हेल्पलाइन 1930 या नजदीकी थानें में करें।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages