एक पेड़ मां के नाम अभियान: ब्लाक प्रमुख ने किया पौधरोपण - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Saturday, July 6, 2024

एक पेड़ मां के नाम अभियान: ब्लाक प्रमुख ने किया पौधरोपण

राज्यमंत्री ने ब्लाक प्रमुख भवन का किया लोकार्पण

बांदा, के एस दुबे । पर्यावरण संरक्षण को ध्यान में रखते हुए एक पेड़ मां के नाम अभियान के आह्वान पर जल शक्ति राज्य मंत्री रामकेश निषाद ने ब्लाक प्रमुख भवन का किया भव्य लोकार्पण। वही ब्लाक प्रमुख ने पुष्पगुच्छ प्रदान कर मंत्री का स्वागत किया। राज्यमंत्री ने कहा कि क्षेत्र के विकास को बढ़ावा देना हमारी पहली प्रार्थमिकता सबका साथ सबका विकास के तहत सरकार की सभी योजनाओं को हर वर्ग तक पहुंचाया जाएगा वही जसपुरा ब्लॉक की ब्लाक प्रमुख राजकुमारी निषाद और ब्लाक प्रमुख प्रतिंनिधि महेश निषाद जी,जसपुरा व ब्लॉक के समस्त  पदाधिकारियों तथा सचिव व समस्त प्रधानों द्वारा ब्लाक परिसर में फलदार व छायादार पौधो का रोपण कर सभी से बढ़ चढ़ कर इस अभियान में हिस्सा लेने के लिए प्रेरित किया  गया वही आज इसी क्रम में जनपद में 2578 पेड़ लगाए जा चुके हैं। वही ब्लाक प्रमुख जसपुरा राजकुमारी ने मीडिया से संवाद कर बताया कि विश्व पर्यावरण दिवस

राज्यमंत्री का स्वागत करतीं और पौधरोपण करते हुए ब्लाक प्रमुख जसपुरा

से लगातार जिले के प्रमुख जनप्रतिनिधियों, पार्टी कार्यकर्ताओं तथा पदाधिकारियों ने लोगो व जनता से संपर्क करते हुए सभी को प्रेरित किया की इस अभियान को जमीनी स्तर पर उतारने में मुख्य भूमिका हम सबको निभानी है यही हम सबकी जिम्मेदारी है जिससे साफ स्वच्छ वातावरण और शुद्ध आक्सीजन सभी को मिलती रहेगी और बीमारियों से मुक्ति मिलेगी। शनिवार को डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर यह आभियान जारी रहा।वही आज जसपुरा ब्लाक कार्यालय का ब्लाक प्रमुख जसपुरा राजकुमारी जी के द्वारा फीता काटकर हवन पूजन कर भव्य लोकार्पण किया गया जिसमे  ब्लाक के समस्त स्टाफ समेत सभी गावो के प्रधान व सचिव उपस्थित रहे। सभी लोग साथ मिलकर ब्लाक परिसर में एक एक पेड़ मां के नाम अभियान के अन्तर्गत लगाया। 


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages