तूल पकड़ रहा जूनियर इंजीनियर की हत्या का मामला - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Saturday, July 6, 2024

तूल पकड़ रहा जूनियर इंजीनियर की हत्या का मामला

सिंचाई विभाग के इंजीनियरों ने दिया धरना, राज्यमंत्री को सौंपा ज्ञापन

हर हाल में न्याय दिलाए जाने की मांग, वरना कार्य बहिष्कार की चेतावनी

बांदा, के एस दुबे । नवाब टैंक स्थित सिंचाई प्रखंड तृतीय कार्यालय के बाहर परिसर में सिविल डिप्लोमा इंजीनियर्स महासंघ के बैनर तले इंजीनियरों ने धरना दिया। इस दौरान जूनियर इंजीनियर की साजिश के तहत हत्या किए जाने के मामले में न्याय दिलाए जाने का मुद्दा छाया रहा। बाद में इंजीनियरों ने सूबे के जल शक्ति राज्यमंत्री रामकेश निषाद को ज्ञापन सौंपा और न्याय दिलाए जाने की मांग की। शुक्रवार को नवाब टैंक परिसर में सिंचाई विभाग के सभी संगठनो के पदाधिकारी, सदस्यों ने साथी दिवंगत जूनियर इंजीनियर की निर्मम हत्या सुनियोजित तरीके से किए जाने पर मप्र के जिला पन्ना प्रशासन द्वारा हत्यारों के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं किए जाने को लेकर विरोध दर्ज कराया गयाँ

राज्यमंत्री रामकेश निषाद को ज्ञापन सौंपते इंजीनियर

वक्ताओं ने न्याय न मिल पाने की दशा में कार्य बहिष्कार करने की चेतावनी दी। सर्वसम्मति से बोला गया कि अगर हत्या में शामिल लोगों के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं की जाती तो आगामी तिथि में नहरों का संचालन रोक दिया जाएगा। इंजीनियर संघ के मंडल अध्यक्ष घनश्याम वर्मा ने कहा कि सिंचाई प्रखंड तृतीय की 80 प्रतिशत कार्यक्षेत्र मध्य प्रदेश में है। नहर संचालन में इससे पहले भी मध्य प्रदेश की सीमा में हमारे अधिकारी व कर्मचारी अपमानित हुए हैं। लेकिन इस तरह साजिश के तहत हमारे साथी विकास कुमार की हत्या की जाएगी, यह कल्पना भी नहीं की थी। सिंचाई संघ के अध्यक्ष कामता रावत ने कहा कि अगर इस बड़ी घटना में हत्यारों के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं होती है तो उनके हौसले बढ़ जाएंगे, इससे आगे भी इस तरह की घटना होने की संभावना बनी रहेगी। मुंशी संघ के अध्यक्ष शिवदास पाल ने कहा कि इस आंदोलन केा तब तक समाप्त नहीं किया जाएगा, जब तक हमारे
धरना देते सिंचाई विभाग के इंजीनियर

साथी के परिवार को न्याय नहीं मिल जाता। प्रांतीय उपाध्यक्ष अरुण खरे ने कहा कि विकास कुमार हमारे सिंचाई परिवार के सदस्य थे। इस लड़ाई में सिंचाई विभाग के अलावा कई विभाग के पदाधिकारी व सदस्यों को साथ लेकर आंदोलन को तेज किया जाएगा। न्याय न मिल पाने की स्थिति में सभी कर्मचारी, अधिकारियों को साथ लेकर मध्य प्रदेश के पन्ना में धरना दिया जाएगा। न्याय न मिलने पर मध्य प्रदेश की राजधानी में भी धरना दिया जाएगा। धरना प्रदर्शन के बाद सिंचाई विभाग व अन्य विभाग के सभी अधिकारी कर्मचारी जलशक्ति राज्यमंत्री रामकेश निषाद को उनके आवास इंदिरा नगर में जाकर ज्ञापन दिया। मंत्री ने न्याय दिलाने का आश्वासन दिया। ज्ञापन देते समय मिनिस्ट्रीरियल एसोसिएशन, मुंशी संघ, सिंचाई संघ, उत्तर प्रदेश डिप्लोमा इंजीनियर महासंघ, ड्राइंग संघ चतुर्थ श्रेणी संघ, जल लेखा सहायक संघ के अध्यक्ष व मंत्री के अलावा सैकड़ों की संख्या में सदस्य उपस्थित रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages