पुलिस कर्मी को दी गई शोक सलामी - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Tuesday, July 9, 2024

पुलिस कर्मी को दी गई शोक सलामी

डीआईजी और एसपी ने भी श्रद्धांजलि दी

दिवंगत के परिजनों को दिया हर संभव मदद का आश्वासन

बांदा, के एस दुबे । पुलिस लाइन में शोक परेड में मृत पुलिस कर्मी को भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई। उपमहानिरीक्षक चित्रकूटधाम और एसपी ने दिवंगत मृत पुलिसकर्मी को रीत चढ़ाकर श्रद्धांजलि दी। मृतक के परिजनों को ढांढस बंधा हर सम्भव मदद का आश्वासन दिया। मगलवार को पुलिस लाइन में दिवंगत पुलिस कर्मी को शोक परेड में भावभीनी श्रद्धांजलि देने के बाद शोक सलामी दी गई। गौरतलब हो कि जनपद में फील्ड यूनिट में तैनात उपनिरीक्षक संतोष भारती ग्राम तिवारीपुर थाना सरांय इनायत जनपद प्रयागराज के रहने वाले थे।वह 8 अक्टूबर 1990 को आरक्षी के पद पर जनपद कानपुर नगर से पुलिस में भर्ती हुए थे। संतोष भारती 30 अगस्त 2019

पुलिस लाइन में पुष्प अर्पित करते एसपी अंकुर अग्रवाल

को जनपद में नियुक्त हुए और 6 अक्टूबर 2023 को उपनिरीक्षक के पद पर पदोन्नत हुए थे। थाना बदौसा पर नियुक्त रहने के दौरान वे थाना बदौसा के हेड मुहर्रिर थे। संतोष भारती का न्यूरो का इलाज मेदांता हॉस्पिटल जनपद लखनऊ से चल रहा था। इस समय वह थाना बदौसा के मालखाना का चार्ज देने थाना बदौसा गये थे। सोमवार को दोपहर में उनकी तबियत अचानक खराब हो गई। थाना बदौसा के कर्मचारियों द्वारा उन्हे सीएसी अतर्रा ले जाया गया जहां चिकित्सकों द्वारा उन्हे मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस लाइन में मंगलवार को
शोक सलामी के बाद अर्थी को कंधा देते डीआईजी और एसपी

डीआईजी चित्रकूटधाम परिक्षेत्र अजय कुमार सिंह और एसपी अंकुर अग्रवाल ने रीत व पुष्प चढ़ाकर भावभीनी श्रद्धांजलि दी। एसपी ने दिवंगत पुलिसकर्मी के परिजनों को सांत्वना दी और हर सम्भव मदद् का आश्वासन दिया। एएसपी लक्ष्मी निवास मिश्र, क्षेत्राधिकारी लाइन गवेन्द्र पाल गौतम, क्षेत्राधिकारी नगर राजीव प्रताप सिंह, क्षेत्राधिकारी सदर अजय कुमार सिंह, प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन वेदमणि मिश्रा सहित सभी पुलिस कर्मियों ने भावभीनी श्रद्धांजलि दी।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages