संत तुलसी स्कूल ने मनाया स्थापना दिवस - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Saturday, July 6, 2024

संत तुलसी स्कूल ने मनाया स्थापना दिवस

सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर बच्चों ने लूटी वाहवाही

डायरेक्टर जगनायक ने छात्रों व शिक्षकों को दी बधाई

बांदा, के एस दुबे । इंदिरा नगर स्थित संत तुलसी पब्लिक स्कूल में 24वां स्थापना दिवस धूमधाम के साथ मनाया गया। मालुम हो कि 6 जुलाई वर्ष 2000 को 21 बच्चों के साथ स्थापित किया गया विद्यालय अब कक्षा 12वीं तक 1800 छात्र-छात्राओं के साथ सफलतापूर्वक संचालित हो रहा है। साथ ही अन्य दो शाखाएं ओल्ड बिल्डिंग व सिटी ब्रांच भी छोटे बच्चों के लिये संचालित हैं। इन दोनो शाखाओं में भी स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। विद्यालय की अध्यक्षा मीना गुप्ता ने पौधरोपण किया। कार्यक्रम का शुभारम्भ प्रातःकालीन सभा में प्रबन्धक संत कुमार गुप्ता

स्थापना दिवस के दौरान मौजूद बच्चे व अतिथि

ने संत तुलसीदासं व मां सरस्वती की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण कर छात्रों व स्टाफ को स्थापना दिवस की बधाई दी। डायरेक्टर जगनायक यादव ने छात्रों व शिक्षकों को स्थापना दिवस की बधाई दी। अरिहन्त पब्लिकेशन ग्रुप के सौजन्य से आयोजित ओलम्पियाड के क्षेत्रीय प्रबंधक प्रदीप कुमार व विद्यालय के कार्यकारी प्रबन्धक डा. मनीष कुमार गुप्ता ने सफल व मेरिट में आये छात्र-छात्राओं को मेडल व प्रमाण पत्र देकर उत्साहवर्धन किया। सलाहकार समिति के माननीय सदस्य राजकुमार राज पूर्व अध्यक्ष नगर पालिका व राजेन्द्र अग्रवाल, रामलखन कुशवाहा, डा.
छात्रा को सम्मानित करते अतिथि

जेएन चन्सौरिया, अर्पणा पाण्डेय, अमित कुमार गुप्ता, दीपिका गुप्ता व सौदामिनी गुप्ता आदि ने विद्यालय परिसर में पौधारोपण किया। इस अवसर पर विद्यालय में सुन्दरकाण्ड का संगीतमय पाठ किया गया। जिसमें विद्यालय के सभी अध्यापकों व आये आगन्तुकों ने भाग लिया। इसके बाद सभी ने प्रसाद ग्रहण किया। इस सफल आयोजन के लिये विद्यालय परिवार की ओर से कार्यकारी प्रबन्धक डा. मनीष कुमार गुप्ता व डायरेक्टर जगनायक यादव ने सभी का आभार व्यक्त किया।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages