बालू भरे ट्रकों ने ध्वस्त कर दी सडक़, गड्ढे बने जानलेवा - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Sunday, July 7, 2024

बालू भरे ट्रकों ने ध्वस्त कर दी सडक़, गड्ढे बने जानलेवा

प्रतिदिन गड्ढों में गिरकर चोटहिल हो रहे लोग, सडक़ मरम्मत की मांग

बांदा, के एस दुबे । प्रधानमंत्री सडक़ योजन से बनी सडक़ को ओवरलोड बालू भरे ट्रकों नें ध्वस्त कर दिया। ऐसे में पानी भर जाने से हुए गड्ढों में चलना जान जोखिम में डालने के बराबर है। प्रतिदिन वाहन सवार गड्ढों में फंसकर चोटहिल हो रहे हैं। इलाकाई लोगों ने जिला प्रशासन से सडक़ की मरम्मत कराए जाने की मांग की है। खप्टिहाकलां कालेश्वर मार्ग से ओवरलोड ट्रक गुजरने के कारण बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं। मालुम हो कि 30 जून को बालू खदानें बंद होने के बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है। दूसरी ओर सडक़ में हुए बड़े गड्ढे हादसों को दावत दे रहे हैं। पानी भरे

पानी भरे गड्ढों से हिलकर निकलता ई-रिक्शा

गड्ढों में फंस जाने के कारण बाइक सवार चोटहिल हो रहे हैं। प्रधानमंत्री ग्राम सडक़ योजना से बनी तीन किलोमीटर की सडक़ को ओवरलोड ट्रकों ने खुर्द-बुर्द कर दिया है। ग्रामीण  सोहन लाल द्विवेदी, अंकित तोमर, शारदा यादव, हारुन, रामनारायण, ओमकार आदि का कहना है कि यदि समय रहते सडक़ की मरम्मत नहीं कराई गई तो किसी भी दिन हादसा हो सकता है। अनहोनी से भी इनकार नहीं किया जा सकता। इलाकाई लोगों ने जिला प्रशासन से सडक़ की मरम्मत कराए जाने की मांग की है।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages