जहानाबाद व धाता को तहसील बनाए जाने की उठी मांग - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Tuesday, July 2, 2024

जहानाबाद व धाता को तहसील बनाए जाने की उठी मांग

अपना दल कमेरावादी ने राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन 

फतेहपुर, मो. शमशाद । जहानाबाद व धाता को तहसील बनाए जाने सहित अपना दल कमेरावादी के संस्थापक डा. सोनेलाल पटेल की हत्या की सीबीआई जांच व राष्ट्रीय अध्यक्ष कृष्णा पटेल को जेड श्रेणी की सुरक्षा दिए जाने की मांग को लेकर अपना दल कमेरावादी के पदाधिकारियों ने राष्ट्रपति को संबोधित एक ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा। अपना दल कमेरावादी के जिलाध्यक्ष विद्या प्रसाद पटेल की अगुवाई में पदाधिकारी कलेक्ट्रेट पहुंचे और राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपकर कहा कि पार्टी के संस्थापक डा. सोनेलाल पटेल की 17 अक्टूबर 2009 को हत्या कर दी गई थी। इतना समय बीत जाने के बावजूद आज तक घटना की सीबीआई जांच नहीं कराई गई जबकि पार्टी ने कई बार आवाज भी उठाई। इसलिए जल्द ही हत्या की सीबीआई जांच कराई जाए।

डीएम को ज्ञापन देने जाते अपना दल कमेरावादी के लोग।

इसके अलावा पूर्व की घटनाओं एवं सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष कृष्णा पटेल को जेड श्रेणी की सुरक्षा की जाए। जिले में अन्ना मवेशी जो किसानों की फसल चरते घूमते हैं। उसको तत्काल गौशाला में अभियान चलाकर बंद कराया जाए। जिले में पुलिस को आवश्यक सुधार हेतु दिशा-निर्देशित जारी किए जाएं। जहानाबाद व धाता को तहसील बनाया जाए। गन्ना किसानों के लिए चीनी मिल की स्थापना कराई जाए। जिले के सरकारी, गैर सरकारी विद्यालय के भवनों के ऊपर से गई बिजली की तारों को तत्काल हटाया जाए। फतेहपुर से जहानाबाद मार्ग में स्पीड ब्रेकर बनवाए जाएं। इस मौके पर बाबूराम वर्मा एडवोकेट, जितेंद्र पासवान, अमरपाल पटेल, सुशीला सिंह, विद्या पटेल, कृष्ण पाल सिंह पटेल, राजेश कुमार पटेल, ऊषा पटेल, नवल सिंह भदौरिया भी मौजूद रहे। 


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages