एमएनआईटी से जांच बाद खोलें स्काई ग्लास ब्रिज: डीएम - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Friday, July 5, 2024

एमएनआईटी से जांच बाद खोलें स्काई ग्लास ब्रिज: डीएम

डीएम ने किया दरारों का निरीक्षण

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । मानिकपुर तहसील के वन विभाग के नियंत्रण में तुलसी जलप्रपात के ईको पर्यटन विकास कार्य को अवलोकन डेक का निर्माण कार्य मे पवनसुत कांस्ट्रक्शंस गाजीपुर करा रही है। इसकी लागत तीन करोड़ है। अवलोकन डेक बाबत सोशल मीडिया में स्काई ग्लास ब्रिज में आई दरारें बाबत खबरों पर जिलाधिकारी शिवशरणप्पा जीएन ने संज्ञान लेकर डीएफओ एनके सिंह व  लोनिवि निर्माण खंड-1 के अधिशाषी अभियंता कृष्ण कुमार आदि के साथ निरीक्षण किया।

 निरीक्षण करते डीएम आदि।

शुक्रवार को डीएम ने अधिकारियों के साथ अवलोकन डेक के निरीक्षण में ढांचा ठीक मिला। बारिश होने से मिट्टी सेटे न होने से अवलोकन डेक की बाहरी सीढ़ी प्लेटफार्म के पास मिट्टी में मामूली दरारें आई हैं। ढांचा फेल नहीं है। अवलोकन डेक अभी तक वन विभाग को हैंडओवर नहीं हुआ। उप निदेशक रानीपुर टाइगर रिजर्व/डीएफओ को निर्देश दिये कि कमियों को ठीक कराने को संबंधित फर्म को नोटिस जारी की जाये। सुरक्षा मानकों के मद्देनजर एमएनआईटी प्रयागराज से जांच कराने के बाद ही पर्यटकों के लिए खोला जाये। डीएफओ को निर्देश दिये कि वन विभाग की देखरेख में क्षेत्रीय अधिकारियों/कर्मचारियों को सचेत करें कि भविष्य में ऐसी कमियां न आयें। इस मौके पर एसडीएम मानिकपुर पंकज वर्मा आदि मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages