आर्यावर्त बैंक शाखा नांदी तौरा में खाताधारकों से होती मारपीट - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Friday, July 5, 2024

आर्यावर्त बैंक शाखा नांदी तौरा में खाताधारकों से होती मारपीट

आज फिर सफाई कर्मी की हुई पिटाई

सफाई कर्मी व मैनेजर के बीच हुआ समझौता

पहाड़ी/चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । पहाड़ी ब्लाक के नांदी तौरा गांव स्थित आर्यावर्त बैंक के अधिकारियों-कर्मचारियों के हाल-बेहाल हैं। यहां तैनात स्टाफ आये दिन खाताधारकों से गाली- गलौज व मारपीट आम बात हो गई है। नांदी गांव के बलराम पुत्र मूलचंद ने बताया कि वह आर्यावर्त बैंक शाखा नांदी का खाताधारक है। गांव में सफाई कर्मी है, वह पासबुक लेकर बैंक खाता चेक कराने गया था। सहायक प्रबंधक रुद्रशेखर ने पासबुक फेंककर कहा कि अभी समय नहीं है। शुक्रवार को ये घटना बलराम ने बताई। सहायक शाखा प्रबंधक से पूंछने पर कि कब आऊं, ये सुनते ही सहायक शाखा प्रबंधक भड़क गये। गाली-गलौज करने लगे। विरोध पर पहले चप्पल से पीटा, फिर कुर्सी उठाकर मारा। बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे में घटना कैद है। खाताधारक ने थाना पहाड़ी में सहायक शाखा प्रबंधक के खिलाफ तहरीर दी है। कहा है कि जबसे नांदी तौरा शाखा में नये स्टाफ की नियुक्ति हुई है, तभी से जनता के साथ आये दिन शाखा प्रबंधक व स्टाफ तानाशाही व अभद्र बर्ताव हो रहा है। दो सप्ताह पहले बैंक मैनेजर आशीष पटेल ने नांदी के संजय मिश्रा पत्रकार के साथ अभद्रता की थी।

 दास्तान बताता पिटा सफाई कर्मी।

क्षेत्रीय कार्यालय अधिकारी पियूष यादव ने कहा था कि 30 जून तक मौका दें। एक जुलाई को तबादला कर देंगे। आज फिर निंदनीय घटना घट गई। सवाल है कि ऐसे अधिकारी-कर्मचारी जहां भी जायेंगे, वहीं जनता से अभद्रता करेंगे। बैंक शाखा को बदनाम करने में कोर कसर नहीं छोड़ेंगे। उच्चाधिकारियों को संज्ञान में लेकर ऐसे बैंक मैनेजर आशीष पटेल व असिस्टेंट ब्रांच मैनेजर रुद्रशेखर व कर्मचारी पर कार्यवाही करनी चाहिए। इस बाबत प्रभारी निरीक्षक पहाड़ी रीता सिंह ने बताया कि क्षेत्रीय मैनेजर व पहाड़ी शाखा मैनेजर के दखल से दोनों के बीच समझौता हो गया है। असिस्टेंट ब्रांच मैनेजर रुद्रशेखर ने भविष्य में दुबारा गलती न करने की बात कही है। क्षेत्रीय मैनेजर ने नांदी शाखा की मिल रही शिकायतों पर जल्द कार्यवाही का भरोसा दिया है।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages