आप की बैठक में संगठनात्मक मजबूती पर हुआ विचार-विमर्श - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Sunday, July 7, 2024

आप की बैठक में संगठनात्मक मजबूती पर हुआ विचार-विमर्श

तेरह ब्लाकों में ग्राम अध्यक्ष बनाने की सौंपी जिम्मेदारी

फतेहपुर, मो. शमशाद । आम आदमी पार्टी की मासिक बैठक में जहां आगामी चुनावों पर रणनीति बनाई गई वहीं संगठनात्मक मजबूती पर विचार-विमर्श किया गया। साथ ही तेरह ब्लाकों में ग्राम अध्यक्ष बनाए जाने की जिम्मेदारी भी कार्यकर्ताओं को सौंपी गई। मासिक बैठक जिला प्रभारी प्रदीप कुमार की उपस्थिति व जिलाध्यक्ष रंजीत कुमार मौर्य की अध्यक्षता में आयोजित हुई। साथ ही काशी प्रांत के सचिव श्रीराम पटेल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थिति रहे। जिला प्रभारी ने सभी पदाधिकारियों से पार्टी में सक्रियता एवं भूमिका की समीक्षा भी किया। जिसकी रिपोर्ट प्रदेश कार्यालय को भेजी गई। साथ ही बैठक में 13 ब्लाकों में ग्राम अध्यक्ष बनानें की जिम्मेदारी सौंपी गई। हसवा ब्लॉक में राकेश यादव, भिटौरा ब्लॉक में अवधेश प्रजापति, ऐरायां ब्लॉक में शत्रुघ्न मौर्य, विजयीपुर में अगम सिंह यादव, देवमई में राम बहादुर पटेल, अमौली में उमेश पटेल, खजुआ में रामकिशोर विश्वकर्मा, बहुआ में मनोज पाल,

मासिक बैठक में भाग लेते आप के पदाधिकारी।

असोथर में बाबू सिंह यादव, तेलियानी में सोहनलाल, हथगाम में अखिलेश साहू, धाता में सत्येंद्र पटेल को ग्राम अध्यक्ष बनानें की जिम्मेदारी सौंपी गई है। चंद्रभानु पटेल को 13 ब्लाकों का समीक्षा प्रभारी बनाया गया है। दो नगर पालिका व आठ नगर पंचायत में वार्ड अध्यक्ष बनाने की जिम्मेदारी दी गई। नगर पालिका परिषद फतेहपुर में वार्ड अध्यक्ष का गठन करने की जिम्मेदारी माया गौतम एवं इमरान खान को दी गई। बिंदकी नगर पालिका में कालिया सोनकर, जहानाबाद नगर पंचायत में चंद्रभानु पटेल, बहुआ नगर पंचायत में मनोज पाल, हदगांव नगर पंचायत में अखिलेश साहू, असोथर नगर पंचायत में बाबू सिंह यादव, खागा नगर पंचायत में मनीष तिवारी, धाता नगर पंचायत में सत्येंद्र पटेल, खखरेडू नगर पंचायत एवं किशनपुर में अगम सिंह यादव को जिम्मेदारी सौंपी गई। जिसका समीक्षा प्रभारी देवेंद्र सिंह को बनाया गया। इस मौके पर राहुल द्विवेदी, अजहरूल हक नकवी, दयाशंकर, राम नारायण कुशवाहा, रामकृपाल, राहुल गौतम, करणराज गौतम, शेर आलम आदि उपस्थित रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages