परिक्रमा मार्ग की मशीनों से करायें सफाई: डीएम - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Tuesday, July 2, 2024

परिक्रमा मार्ग की मशीनों से करायें सफाई: डीएम

डीएम ने विकास कार्य देख दिये निर्देश

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । जिलाधिकारी शिवशरणप्पा जीएन व पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह ने रामघाट व परिक्रमा मार्ग में हुए पर्यटन विकास कार्यों को देखा। उन्होंने बरहा हनुमान मंदिर के पास निर्माणाधीन गेट, सडक, म्यूरिनल, कामदगिरि आरती स्थल, सेल्फी प्वाइंट, टीन शेड में हुए चित्र-चित्रण, चैपड़ा तालाब का सुन्दरीकरण, मप्र व उप्र सीमा परिक्रमा मार्ग पर गेट निर्माण, रामायण दर्शन गैलरी, सुलभ काम्प्लेक्स, लक्ष्मण पहाड़ी पर्यटन विकास कार्य, रामघाट पर लाइट व्यवस्था व आरती स्थल के कार्य देखे।

 रामघाट का भ्रमण करते डीएम-एसपी आदि।

मंगलवार को जिलाधिकारी ने क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी को निर्देश दिये कि रामघाट व परिक्रमा पथ में जो कार्य हो रहे हैं, शासन की मंशानुसार गुणवत्ता से करायें। कामदगिरि आरती स्थल पर नये कार्य होने हैं। पर्यटन विकास से होना है। उनके प्रस्ताव शासन को भेजे जायें। रामायण दर्शन में बाहर बैठने को बेंच बनायें। ईओ नगर पालिका को निर्देश दिये कि मशीनों से परिक्रमा मार्ग की अच्छे से सफाई करायें। एसडीएम कर्वी से कहा कि रामघाट व परिक्रमा मार्ग में किसी तरह का अतिक्रमण नहीं होना चाहिए। बरहा हनुमान मंदिर के पास बने मुख्य गेट में वाहन रोकने को बैरीकेडिंग करायें, ताकि परिक्रमा मार्ग में गाड़ी प्रवेश न कर सके। निरीक्षण में एसडीएम कर्वी सौरभ यादव, सीओ सिटी राजकमल, क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी अनुपम श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages