तालीबानी सजा पाए पीड़ित से मिलने पहुंचे नेता, मदद का दिलाया भरोसा - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Monday, July 8, 2024

तालीबानी सजा पाए पीड़ित से मिलने पहुंचे नेता, मदद का दिलाया भरोसा

सांसद ने चिकित्सक से वार्ता कर घायल को कानपुर रेफर करने की कही बात

कांग्रेस व भीम आर्मी ने पीड़ित से मिलकर लिया हालचाल

फतेहपुर, मो. शमशाद । बीते तीस जून को बकेवर सि्ित शंकर जी के मंदिर के पास भंडारे में लाइट लगाने पहुंचे एक युवक के साथ मामूली विवाद में दबंगों ने तालीबानी सजा देते हुए उसे घायल कर दिया था। जिसका इलाज आज भी जिला चिकित्सालय में चल रहा है। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामूली धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया था, लेकिन अब तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं की। जिस पर सोमवार को मामले ने तूल पकड़ा और जिले के सांसद समेत कांग्रेस व भीम आर्मी के प्रतिनिधि मंडल ने जिला अस्पताल पहुंचकर पीड़ित का हालचाल लेते हुए अभियुक्तों को शीघ्र गिरफ्तार किए जाने की मांग की। साथ ही सांसद ने घायल की हालत न सुधरने पर उसे कानपुर रेफर किए जाने की बात कही। 

जिला अस्पताल में चिकित्सक से वार्ता करते सांसद, भर्ती पीड़ित का हालचाल लेते कांग्रेसी व भीम आर्मी के पदाधिकारी।

बताते चलें कि तीस जून को बकेवर थाना क्षेत्र के पंचमपुर गांव निवासी शिवम कोरी पुत्र संतोष कुमार कोरी बकेवर कस्बा स्थित शंकर जी के मंदिर के पास लगे टेंट में लाइट लगाने गया था। जहां आनंद तिवारी, लोधे तिवारी एवं दो अज्ञात लोगों से उसका मामूली विवाद हो गया था। जिस पर उक्त लोगों ने तालीबानी अंदाज में शिवम के साथ मारपीट की। इतना ही नहीं उसके प्लास से पैर के नाखून भी उखाड़ दिए। साथ ही उसे बाइक पर बांधकर घसीटते हुए ले गए। जब वह मरणासन्न हो गया तो आरोपी धमकियां देते हुए फरार हो गए। परिजनों ने घायलावस्था में उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां भर्ती कर उसका उपचार किया जा रहा है। उधर पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामूली धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया लेकिन अब तक किसी भी अभियुक्त की गिरफ्तारी नहीं की। जिस पर पीड़ित न्याय के लिए आस लगाए हुए है। सोमवार को मामले ने तूल पकड़ा और समाजवादी पार्टी के सांसद नरेश उत्तम पटेल जिला चिकित्सालय पहुंचे। जहां पुरूष वार्ड में भर्ती पीड़ित शिवम कोरी से मुलाकात कर उसका हालचाल लिया। सांसद ने पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली। तत्पश्चात चिकित्सक से वार्ता भी की। पीड़ित के परिजनों ने सांसद को बताया कि जिला अस्पताल में शिवम का समुचित इलाज नहीं हो रहा है। जिससे हालत में सुधार नहीं आ रहा है। सांसद ने चिकित्सक ने पीड़ित को तत्काल कानपुर रेफर किए जाने की बात कही। सांसद ने परिजनों को आश्वासन दिया कि उसे हर हाल में न्याय दिलाने का काम किया जाएगा। अभियुक्तों की गिरफ्तारी कराने के लिए उन्हें आंदोलन भी करना पड़ा तो वह पीछे नहीं हटेंगे। उधर जिला कांग्रेस कमेटी का एक प्रतिनिधि मंडल जिलाध्यक्ष बीरेंद्र सिंह चौहान की अगुवाई में जिला चिकित्सालय पहुंचा। जहां पीड़ित शिवम कोरी से मुलाकात कर घटना की जानकारी ली। कांग्रेसियों ने मांग किया कि दोषी लोगों के विरुद्ध मुकदमे में धाराएं बढ़ाकर गिरफ्तारी करके जेल भेजा जाए। साथ ही पीड़ित का जिला चिकित्सालय में समुचित इलाज कराया जाए। इस मौके पर महासचिव मुन्ना कोरी व जिला सचिव अभिषेक प्रताप सिंह चौहान भी मौजूद रहे। इसी तरह भीम आर्मी आजाद समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष कौशल बाल्मीकि की अगुवाई में एक प्रतिनिधि मंडल जिला अस्पताल पहुंचा और पीड़ित शिवम कोरी से मुलाकात कर उसका हालचाल लिया। घटनाक्रम की जानकारी लेकर प्रतिनिधि मंडल ने पुलिस की कार्यशैली पर नाराजगी जताई। तत्पश्चात मांग किया कि पीड़ित को तत्काल कानपुर रेफर किया जाए, अभियुक्तों पर संगीन धाराओं में मुकदमा पंजीकृत करके तत्काल जेल भेजा जाए। भीम आर्मी का कहना रहा कि यदि मांगे पूरी न हुई तो आंदोलन के लिए विवश होना पड़ेगा। इस मौके पर जिलाध्यक्ष शिव कुमार, शैलेंद्र, गुड्डू, प्रदीप कुमार, राजेश कुमार, रामकरन, बब्लू मौर्य, ओपी गौतम, संजय वर्मा, श्याम कटेरिया, उपेंद्र भी मौजूद रहे। 


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages