छात्र-छात्राओं को वितरित किए पौधे, पौधरोपण भी किया - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Wednesday, August 7, 2024

छात्र-छात्राओं को वितरित किए पौधे, पौधरोपण भी किया

आइडियल इंस्टीट्यूट भिड़ौरा में आयोजित किया गया कार्यक्रम

बांदा, के एस दुबे । शिवदर्शन महाविद्यालय जसईपुर के तत्वाधान में तिन्दवारी कस्बे के आइडियल इंस्टीट्यूट, भिड़ौरा रोड में संगोष्ठी के माध्यम से पौधरोपण के महत्व व उसकी उपयोगिता बताते हुए छात्र-छात्राओं को पेड़ वितरित किए गए। अतिथियों ने पौधरोपण करते हुए पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।      इस अवसर पर मुख्य अतिथि भाजपा जिला मीडिया प्रभारी आनन्द स्वरूप द्विवेदी ने कहा कि सनातन संस्कृति में प्रकृति को मां के रूप में पूजे जाने की परंपरा है। हम किसी न किसी रूप में प्रकृति का पूजन करते हैं, हरेला पर्व भी प्रकृति की सेवा का पर्व है। उन्होंने कहा कि हमारी धरोहर एवं प्रकृति का संरक्षण जरूरी है। हरेला पर्व, प्रकृति को संरक्षित करने का संकल्प लेने का पर्व है। पेड़-पौधे हमारे जीवन के अभिन्न अंग हैं। उन्होंने कहा कि प्रकृति के संरक्षण और पर्यावरण का संतुलन रखने के लिए जन सहभागिता से वृक्षारोपण करना होगा। वृक्षारोपण से प्राकृतिक आपदाओं से बचाव

भिड़ौरा में पौधरोपण करते हुए अतिथि व अन्य

होता है। आने वाली पीढ़ी के स्वच्छ वातावरण देने के लिए व्यापक स्तर पर वृक्षारोपण करना आवश्यक है।वनों की कटाई, जल स्रोतों का दूषित होने जैसी समस्याएं हमारे सामने है, जिसका समाधान पौधारोपण ही है। उन्होंने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संपूर्ण देशवासियों से श्एक पेड़ मां के नामश् लगाने का आग्रह किया है। प्रधानमंत्री के आग्रह को जमीनी स्तर पर कामयाब करने के लिए एक पेड़ मां के नाम लगा कर उसकी सुरक्षा की जिम्मेदारी आगे आने वाली पीढी के लिए उपयोगी साबित हो सकती है। गोष्ठी को विशिष्ट अतिथि भाजपा के मंडल अध्यक्ष अनूप तिवारी, निवर्तमान मंडल संयोजक आलोक मिश्रा, शिवदर्शन महाविद्यालय के प्रवक्ता बुद्धविलास सिंह, पूर्व मंडल अध्यक्ष अतुल दीक्षित, इंस्टीट्यूट के प्रबंधक अशीष चंदेल तथा पर्थ चौहान ने भी सम्बोधित किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में छात्र छात्रायें उपस्थित रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages