अज्ञात वाहन की टक्कर से गोवंश मरा, लगाया जाम - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Wednesday, August 7, 2024

अज्ञात वाहन की टक्कर से गोवंश मरा, लगाया जाम

सूचना देने के बावजूद दो घंटे बाद पहुंचे जिला विकास अधिकारी

नरैनी रोड में बांधा पुरवा में हुए हादसे के बाद ग्रामीणों में रोष

बांदा, के एस दुबे । गोवंशों का संरक्षण न किए जाने से आए दिन वाहनों की टक्कर से वह कालकलवित हो रहे हैं। नरैनी रोड में बांधा पुरवा के पास अज्ञात वाहन की टक्कर लगने से एक गोवंश सड़क पर ही मर गया। गौरक्षा समिति पदाधिकारी मौके पर पहुंचे और अधिकारियों को सूचना दी, लेकिन कोई मौके पर नहीं पहुंचा। दो घंटे के बाद जिला

बांधा पुरवा में जमा लगाए ग्रामीण व किसान

विकास अधिकारी पहुंचे। इस दौरान ग्रामीणों ने जाम लगाकर जिला प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। नरैनी रोड स्थित बांधा पुरवा में अज्ञात वाहन की टक्कर से बुधवार की सुबह एक गौवंश मर गया। गौरक्षा समिति जिलाध्यक्ष महेश कुमार प्रजापति साथियों के साथ मौके पर पहुंच गए और अधिकारियों को सूचना दी। इस दौरान ग्रामीण और किसान मौके पर जमा हो गए। किसी अधिकारी के मौके पर न पहुंचने से नाराज ग्रामीणों ने जमा लगा
गौवंश को सड़क से हटवाती पुलिस और ग्रामीण

दिया और जिला प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। ग्रामीणों ने गौशालाओं ने गोवंशों का संरक्षण किए जाने की मांग की। सूचना के दो घंटे बाद जिला विकास अधिकारी मौके पर पहुंचे। बाद में ग्रामीणों ने जाम खोल दिया। गौवंश को सड़क से हटाकर दफनाए जाने की खबर है। मौके पर गौरक्षा समिति के पदाधिकारी मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages