एसडीएम के निरीक्षण से विद्युत-चकबन्दी कार्यालय मचा हडकम्प - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Tuesday, August 6, 2024

एसडीएम के निरीक्षण से विद्युत-चकबन्दी कार्यालय मचा हडकम्प

मिली अनियमिततायें

राजापुर/चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । जिलाधिकारी के निर्देश पर एसडीएम राजापुर प्रमोद कुमार झा के निरीक्षण से विद्युत उपखण्ड व चकबंदी कार्यालय में हड़कम्प मच गया। चकबन्दी विभाग में मौजूद भू-माफिया व दलाल भागते नजर आये। मंगलवार को नगर पंचायत राजापुर समेत ग्रामीण क्षेत्र भदेहदू फीडर व सरधुवा फीडर की दयनीय आपूर्ति के मद्देनजर एसडीएम ने विद्युत उपखण्ड राजापुर के सहायक अभियंता कार्यालय में औचक छापा मारा। तमाम कर्मचारी हाजिरी रजिस्टर में हस्ताक्षर किये बिना गायब रहे। एसडीएम ने सहायक अभियंता विद्युत प्रशांत त्रिपाठी को निर्देश दिये कि लापरवाह कर्मियों पर कडी कार्यवाही करें। ग्रामीण क्षेत्रों में तैनात अवर

 निरीक्षण करते एसडीएम।

अभियंता भदेहदू व सरधुवा समेत अन्य अवर अभियंताओं की ग्रामीणों से शिकायतें मिल रही हैं, तत्काल दूर करें। नगर समेत ग्रामीण क्षेत्रों में रोस्टर के अलावा विद्युत कटौती न की जाये। सहायक चकबन्दी अधिकारी सरधुवा व अर्जुनपुर के कार्यालय के औचक निरीक्षण में चकबन्दी कार्यालय दलालों का अड्डा बना था। निरीक्षण के समय भू-माफिया व दलालों में भगदड़ मच गई। अधिकारी/कर्मचारी सहम गये। हाजिरी रजिस्टर की जांच करने पर अधिकारी/ कर्मचारी नदारद मिले। जिन्हें नियमानुसार हाजिर करने के निर्देश दिये। चकबन्दी कार्यालय प्रधानमंत्री स्वच्छता मिशन पखवाडे के तहत गंदगी देखकर एसडीएम ने भड़कते हुए सफाई के निर्देश दिये। एसडीएम प्रमोद कुमार झा ने बताया कि दोनों विभागों की निरीक्षण आख्या जिलाधिकारी को भेजी जायेगी।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages