श्री अन्न की खेती से किसान उठायें लाभ: विधायक - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Tuesday, August 6, 2024

श्री अन्न की खेती से किसान उठायें लाभ: विधायक

ब्लाक स्तरीय गोष्ठी व कृषि निवेश मेला

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । उप कृषि निदेशक राजकुमार ने बताया कि रामनगर ब्लाक में सब मिशन ऑन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन त्वरित मक्का तथा कृषि सूचना तंत्र की मजबूती को कृषक जागरूकता के तहत ब्लाक स्तरीय गोष्ठी व कृषि निवेश मेला ब्लाॅक प्रमुख रामनगर गंगाधर मिश्रा की अध्यक्षता में हुआ। बतौर मुख्य अतिथि विधायक मऊ/मानिकपुर अविनाशचन्द्र द्विवेदी शामिल हुए। मंगलवार को बतौर मुख्य अतिथि विधायक अविनाशचन्द्र द्विवेदी ने कहा कि किसान भाई श्री अन्न फसलों की बुवाई कर अधिक उत्पादन करें। ये फसलें बुन्देलखण्ड के लिए अनुकूल हैं। श्री अन्न के उपयोग से किसान भाई बड़ी-बड़ी बीमारियों से बच सकते हैं। उनकी आय में वृद्धि होगी। किसान भाइयों को फसलों में उर्वरक व रसायन के प्रयोग से बचना चाहिए। किसान फसलों में

विधायक का स्वागत करते ब्लाक प्रमुख।

रासायनिक उर्वरक का प्रयोग छोड़कर पारम्परिक खेती कर गाय के गोबर से बनी देशी खाद का प्रयोग करें, ताकि मिट्टी की उर्वरा शक्ति बढे। शुद्ध अन्न के उपयोग से गम्भीर बीमारियों से बचा जा सकता है। ब्लाक प्रमुख गंगाधर मिश्रा ने गोष्ठी में कृषि वैज्ञानिक व अधिकारियों के बताये नवीन कृषि तकनीक अपनाने की सलाह दी, ताकि किसानों की आय व फसल उत्पाद में वृद्धि हो सके। उप कृषि निदेशक राजकुमार ने बताया कि किसान भाई प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना से फसलों का बीमा करायें। प्राकृतिक आपदाओं की दशा में फसलों में हुई क्षति की भरपाई बीमा क्लेम से प्राप्त करें। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का लाभ छः हजार रुपये प्रति साल दिया जा रहा है। जो किसान योजना से वंचित हैं, वे नजदीकी जनसेवा केन्द्र से पंजीकरण कराकर लाभ ले सकते हैं। योजना का लाभ पाने को ई-केवाईसी व आधार फीडिंग करायें। कृषि विभाग में संचालित योजना व कृषि तकनीक व फसल सुरक्षा बाबत जानकारी दी। इस मौके पर कृषि वैज्ञानिक गनीवा डाॅ पुष्पेन्द्र सिंह ने बेमौसमी प्याज लगाने व प्याज नर्सरी के बारे में बताया। पशु चिकित्साधिकारी रामनगर डाॅ नरेन्द्र सिंह ओझा ने टीकाकरण, सहभागिता योजना व नन्द बाबा योजना के बारे में जानकारी दी। इस मौके पर महेन्द्र कुमार, कुबेर, कुलदीप त्रिपाठी, धीरेन्द्र सिंह, राजेन्द्र कुमार, प्राविधिक सहायक रोहित सिंह, बीटीएम राजेन्द्र सिंह, जयकरन, राम नरेश एटीएम व क्षेत्र के किसानों ने हिस्सा लिया।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages