तीर्थयात्रियों को रुला रही मप्र की सड़कें, गड्ढों से हादसों का खतरा - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Tuesday, August 20, 2024

तीर्थयात्रियों को रुला रही मप्र की सड़कें, गड्ढों से हादसों का खतरा

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । तीर्थक्षेत्र में मप्र की सड़कें तीर्थयात्रियों को रुला रही हैं। आलम ये है कि बड़े-बड़े गड्ढे दुर्घटनाओं को दावत दे रहे हैं। जिम्मेदारों के माथे पर शिकन नहीं है। बुंदेली सेना ने एमपी सीएम मोहन यादव से तीर्थक्षेत्र की सड़कों की दुर्दशा सुधारने की मांग की है। मंगलवार को बुंदेली सेना जिलाध्यक्ष अजीत सिंह ने बताया कि तीर्थक्षेत्र में सावन महीने में श्रद्धालुओं का आवागमन शुरू हो जाता है। ये क्रम लगातार चलता है। प्रत्येक माह की

 मप्र की सडकों की दशा।

अमावस्या में लाखों भक्तजन तीर्थक्षेत्र आते हैं। सड़कों की हालत बेहद खराब है। सतना बस अड्डा से लेकर सिरसावन तक सड़क में बड़े-बड़े गड्ढे व जलभराव है। हनुमानधारा मार्ग की हालत खासी दयनीय है। हनुमानधारा बाईपास में पुलिया गड्ढे हादसों को दावत दे रहे हैं। कर्वी-हनुमानधारा मार्ग में बड़े-बडे गड्ढे हो गये हैं। हादसों का खतरा रोज बना रहता है। जान जोखिम में डालकर सैकड़ों वाहन इस मार्ग से गुजरते हैं। जिम्मेदार सबकुछ जानते हुए मौनधारण किये हैं। बुंदेली सेना ने मुख्यमंत्री मोहन यादव से मांग की है कि तीर्थक्षेत्र की सड़कों को सुधारा जाये, ताकि श्रद्धालु परेशानियों से बच सकें।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages