करंट की चपेट में आकर बंदर की मौत - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Tuesday, August 6, 2024

करंट की चपेट में आकर बंदर की मौत

ग्रामीणों ने आश्रम में विधि-विधान से किया अन्तिम संस्कार

फतेहपुर, मो. शमशाद । असोथर विकास खंड के कौंडर गांव में सोमवार की शाम विचरण करने वाले एक बंदर की बिजली की चपेट में आने से मौत हो गई। यह बंदर गांव में ही घूमता था इसलिए लोगों के मन में उसके लिए श्रद्धा का भाव पनपने लगा और धीरे-धीरे उपस्थित लोगों ने फैसला किया कि उक्त बंदर को पूर्ण श्रद्धा भाव से गांव में स्थित

बंदर की शव यात्रा निकालते ग्रामीण।

बलभद्र बाबा कुटी में समाधि दी जाएगी। सुबह-सुबह ग्रामीणों ने सीतारामी से ढककर व फूलों गुब्बारों के साथ ही गाजे बाजे से शव यात्रा निकाली। कुटी के एक किनारे में पंडित अजय पुरी ने मंत्रोच्चारण के बीच समाधि दी। ग्रामीण भागवत मिश्रा ने बताया कि वह एक सीधा साधा स्वभाव व्यवहार वाला बंदर था इसलिए लोगों में उसके प्रति विशेष स्नेह बना रहता था। इस दौरान प्रधान प्रतिनिधि प्रदुम्न गुप्ता, धीरेन्द्र सिंह, अनूप कुमार, लालमन यादव, रामलाल, रामदूत, बच्छराज सिंह भी मौजूद रहे। 


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages