कस्बे में जाम के झाम में जूझते दिखे राहगीर - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Sunday, August 18, 2024

कस्बे में जाम के झाम में जूझते दिखे राहगीर

सुरक्षा की दृष्टि से त्योहार में नहीं दिखी पुलिस

अमौली, फतेहपुर, मो. शमशाद । चांदपुर थाना क्षेत्र के अमौली कस्बे में रक्षाबंधन पर्व के त्योहार के चलते सड़क के किनारे राखियों की दर्जनों दुकानें लगी दिखी और खरीददार जमकर खरीद करते दिखे। इसी दौरान कस्बेवासी सहित अलग अलग क्षेत्र से आए त्योहार के चलते बहन बेटियां राखी खरीदती दिखीं। कस्बे के अंदर घंटो जाम में लोग फंसे दिखे और सुरक्षा की दृष्टि से एक भी पुलिस कर्मी चौराहे से लेकर कस्बे के अंदर तैनात नहीं दिखे। जिसके चलते अत्यधिक भीड़ में कस्बे के अंदर बड़े वाहनों सहित रिक्शो ने राहगीरों को जाम के झाम में जूझने में विवश कर दिया।

अमौली कस्बे में लगे जाम का दृश्य।

बता दें कि यमुना तटवर्ती क्षेत्र से लगे सैकड़ो गांव मजरे अमौली कस्बे में क्षेत्र के इर्द गिर्द के ग्रामीण मुख्य बाजार इसी कस्बे में होने के कारण खरीददारी करने आते हैं। जिससे त्योहारों के पर्व पर चहल पहल ज्यादा बनी रहती है। कस्बे के अंदर भीड़ भाड़ इलाके में जाम लगना स्वाभाविक हो जाता है। त्योहारों को लेकर सुरक्षा देने के लिए प्रशासनिक अमले हवा हवाई दिखाई दिए। चांदपुर थाना प्रभारी राजेंद्र सिंह ने बताया कि आज वारंटी ज्यादा पकड़े गए तो कुछ सिपाही फतेहपुर भेजे गए थे इस कारण असुविधा हुई है।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages