दूसरे बच्चे में तीन साल का अंतर, तीसरे बच्चे की न सोंचें - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Wednesday, August 21, 2024

दूसरे बच्चे में तीन साल का अंतर, तीसरे बच्चे की न सोंचें

परिवार नियोजन के संबंध में आयोजित किए जा रहे कार्यक्रम

महिलाओं के साथ ही पुरुषों को किया जा रहा जागरूक

बांदा, के एस दुबे । सिफसा एवं नेशनल हेल्थ मिशन के तत्वाधान में मुख्य चिकित्सा अधिकारी की ओर से जिले में परिवार नियोजन कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसमें पुरुषों की सहभागिता बढ़ाने के लिए मिस्टर स्मार्ट सम्मेलन कार्यक्रम के तहत मैजिक शोक भी आयोजित हो रहे हैं। मालुम हो कि महुआ, बड़ोखर खुर्द, नरैनी, तिंदवारी, जसपुरा बबेरू बिसंडा कमासिन के 10 - 10 गावों में मैजिक शो का आयोजन किया गया। जादूगर अरुण प्रताप सिंह जादूगर एंड पार्टी के माध्यम से परिवार नियोजन के विषय में विशेष रूप से जानकारी दी गई। लगभग 8 से 9 हजार महिला पुरुष को जागरूकता की गई। मिस्टर स्मार्ट वही जो प्लान करें। सही कार्यक्रम में 8 ब्लॉक के बीसीपीएम, बीपीएम कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर एनम व आशा बहू के द्वारा चढ़ बढ़कर हिस्सा लिया गया। कार्यक्रम

जादू के माध्यम से परिवार नियोजन की जानकारी देते जादूगर

में आलोक कुमार मंडलीय कार्यक्रम प्रबंधक ने नवयुगल शादी के जोड़ों को बुलाकर के परिवार नियोजन की जानकारी दी गई। स्वास्थ्य विभाग जिले की टीम के द्वारा शादी के बाद पहला बच्चा जल्दी नहीं पहले बच्चे के बाद दूसरा बच्चा अभी नहीं दूसरे बच्चे के बाद तीसरा बच्चा कभी नहीं के बारे में विशेष फोकस किया गया व चेतन कुमार जिला परिवार नियोजन प्रबंधक एक बच्चे से दो बच्चे में 3 साल का अंतराल रखने की जानकारी दी गई। 3 साल का अंतराल रखने के लिए अंतरा इंजेक्शन छाया गोली कंडोम व अन्य अस्थाई उपाय के बारे में बताया गया इसके साथ स्थाई परिवार नियोजन करने के लिए पुरुष नसबंदी व महिला नसबंदी की जानकारी जादू के हैरतंगेज कारनामों की जानकारी दी गई।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages