जाति,धर्म का भेदभाव छोड़ हम सब भारतीय है कि सोच ही वीर सपूतों को हमारी सच्ची श्रद्धांजलि होगी - डा बी के जैन - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Friday, August 16, 2024

जाति,धर्म का भेदभाव छोड़ हम सब भारतीय है कि सोच ही वीर सपूतों को हमारी सच्ची श्रद्धांजलि होगी - डा बी के जैन

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि  - पूरे देश आजादी 78वा  जश्न बड़े ही धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। वही चित्रकूट जनपद में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 78वे वर्षगांठ पर चित्रकूट के स्कूली बच्चों ने देश को आजाद कराने में अपने प्राणों का बलिदान करने वाले शहीद वीर सपूतों की झांकियों की साज सज्जा में प्रभात फेरी के साथ नगर में प्रभात फेरी निकाली और ध्वजा रोहण के उपरांत देश भक्ति गीतों में नाचते दिखे एकता में अनेकता का परिचय दिया वही श्री सदगुरू सेवा संघ ट्रस्ट के शिक्षा समिति द्वारा संचालित विद्यालयों के छात्र छात्राओं द्वारा भी चित्रकूट में प्रभात फेरी निकाली गई तदोपरांत ट्रस्टी एवं डायरेक्टर डा बी के जैन द्वारा ध्वजारोहण कर राष्ट्रीय ध्वज को सलामी देकर 78




वा स्वतंत्रता दिवस मनाया गया । वही उन्होंने कहा कि हमारे पूर्वजों ने इस आजादी को दिलाने में अपने प्राणों को न्योछावर कर दिया जिसके बदौलत आज हम खुले आसान के नीचे चैन की सांस ले रहे है आज जमी हमारी है असमा हमारा है आज सबसे ज्यादा जातिवाद का जहर कैंसर की तरह बना हुआ है बस हम सब भारत वासियों को जाति  धर्म मजहब का भेद भाव छोड़कर  एक सूत्र में बंध कर रहना है और ये सोच रखना है कि हम सब सबसे पहले भारतीय हैं,तभी देश को आजाद कराने में अपने प्राणों की आहुति देने वाले हमारे शहीद पूर्वजों के लिए सच्ची श्रद्धांजलि होगी।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages