देवांगना नगर आवासीय योजना पर हुई चर्चा - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Thursday, August 22, 2024

देवांगना नगर आवासीय योजना पर हुई चर्चा

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । जिलाधिकारी शिवशरणप्पा जीएन ने चित्रकूट विशेष क्षेत्र विकास प्राधिकरण बैठक कैम्प सभाकक्ष में कर देवांगना नगर आवासीय योजना पर विस्तार से चर्चा की। गुरुवार को जिलाधिकारी की अध्यक्षता में कैम्प सभागार में हुई बैठक में आवासीय कालोनी विकास के निर्देश दिये। प्राधिकरण ने जो डीपीआर बनाया है, उसका परीक्षण प्रयागराज विकास प्राधिकरण से कराने के निर्देश दिये। बंजर व परती भूमि विकास को प्राधिकरण को उपलब्ध कराने को शासनादेश के आलोक में आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिये। प्राधिकरण को प्राप्त होने वाले

देवांगना नगर योजना चर्चा करते डीएम।

स्टाम्प शुल्क की धनराशि को शासन से प्राप्त करने को पत्राचार करें। योजना से ग्राम समाज की भूमि को प्राधिकरण अपने अधिकार में लेकर क्रियान्वित करे। जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता विद्युत को निर्देश दिये कि सोनपुर स्थित 33 केबी विद्युत सब स्टेशन को अपग्रेड  करें। जिला पंचायत की योजना तहत निर्मित होने वाली सड़कों को विभागीय बजट में समाहित करायें। बैठक में एडीएम न्यायिक राजेश प्रसाद, अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचापत सुधीर कुमार, अधिशासी अभियंता विद्युत, एआईजी स्टांप श्याम सुंदर यादव, प्राधिकरण के लेखाधिकारी तथा चार्टेट एकाउंटेट व जेई ज्ञानेन्द्र सिंह मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages