पुरातत्व स्थलों समेत क्षेत्र का होगा सुन्दरीकरण - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Thursday, August 22, 2024

पुरातत्व स्थलों समेत क्षेत्र का होगा सुन्दरीकरण

डीएम ने देखे विकास कार्य

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । जिलाधिकारी शिवशरणप्पा जीएन ने पर्यटन विकास के विभिन्न कार्यों में गणेश बाग के पास राम वाटिका निर्माण के निरीक्षण दौरान क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी ने बताया कि पार्क में बाउंड्रीवॉल, म्यूरल्स, साउंड सिस्टम, बेंचेज, पाथवे, फाउंटेन, लैंड स्कैपिंग, गार्डन का निर्माण होना है, बाउंड्रीवाल का कार्य जारी है। गुरुवार को जिलाधिकारी ने कहा कि पुरातत्व विभाग से निर्माण कार्य की एनओसी लेने को आनलाइन आवेदन करें। गणेश बाग के सुन्दरीकरण का प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजें। तीर्थ विकास परिषद कार्यालय निरीक्षण दौरान कॉन्फ्रेंस हॉल समेत कक्षों का निरीक्षण किया। क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी ने बताया कि पहले ये म्यूजियम बनाया गया था। तीर्थ विकास परिषद का कार्यालय है। इसी कार्यालय के सामने तीर्थ विकास परिषद कार्यालय

 विकास कार्य की रूपरेखा बनाते डीएम।

निर्माण को भूमि चिन्हित है। निर्माण कार्य को टेंडर कराया है। कार्यालय व आवासीय भवनों का निर्माण होना है। जिलाधिकारी ने कोठी तालाब में पर्यटन विकास के कार्यों का निरीक्षण किया। क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी ने बताया कि बेंचेज साइनेज, लाइटिंग, लैंड स्क्रैपिंग, रिटेनिंग वॉल, पाथवे पार्किंग आदि निर्माण होना है, टेंडर हो गया है। जिलाधिकारी ने कार्यदाई संस्था यूपीपीसीएल के अधिकारियों को निर्देश दिये कि रिटेनिंग वॉल में ग्रिल का प्रस्ताव करें। क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी से कहा कि पुरातत्व विभाग से एनओसी को आवेदन करें। अटल पार्क निरीक्षण दौरान ईओ नगर पालिका को निर्देश दिये कि साफ- सफाई अच्छे से करायें। पार्क को और डेवलप करें। जिलाधिकारी ने बेडीपुलिया में गेट निर्माण व चैराहे के सुन्दरीकरण के कार्य देखे। क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी ने बताया कि बेड़ीपुलिया में गेट निर्माण कार्य जारी है। साइड में दोनों ओर पाथवे निर्माण होगा। जिलाधिकारी ने कहा कि पाथवे निर्माण पर ग्रिल लगायें। बेड़ीपुलिया से रामघाट तक बीच के पाथवे में ग्रिल लगाने का प्रस्ताव बनायें। जिलाधिकारी ने यात्री सुविधा स्थल चितरा गोकुलपुर निर्माण कार्य देखा। क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी ने बताया कि निर्माण कार्य पूरा हो गया है। जिलाधिकारी ने क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी से कहा कि तीर्थ विकास परिषद को हैंडओवर करायें। जिलाधिकारी ने तीर्थ क्षेत्र खोही तालाब के सुन्दरीकरण का निरीक्षण किया। क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी ने बताया कि तालाब के चारों ओर पाथवे टाइप से बेंच लाइटिंग का प्रस्ताव शासन को भेजा है। जिलाधिकारी ने ईओ नगर पालिका से कहा कि चैराहे पर हाई माक्स लाइट लगायें। उन्होंने क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी से कहा कि तालाब का अच्छी तरह से प्लान बनाकर कार्य करें। ये तीर्थ क्षेत्र परिक्रमा मार्ग से जुड़ा है। यहां पर आने वाले तीर्थ यात्रियों को बैठने-ठहरने की सुविधा मिले। निरीक्षण दौरान एसडीएम कर्वी सौरभ यादव, क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी अनुपम श्रीवास्तव, ईओ नगर पालिका लालजी यादव आदि कार्यदायी संस्था यूपीपीसीएल के अधिकारी मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages